वरिष्ठता बहाली हेतु चंबल ग्वालियर संभाग की बैठक हुई संपन्न

राजगढ़ ।। गुना जिले में शासकीय सेवक सेतू ने श्रीकृष्ण शिवहरे के नेतृत्व में राजकुमार लिटोरिया की टीम ने वरिष्ठता बहाली मंच सदस्यों का स्वागत किया, परसराम कापड़िया ने रात 10 से 11 बजे तक रात्रि जागरण कर रहे शिक्षकों को वरिष्ठता का महत्व और वरिष्ठता आदेश की मंत्रालय में प्रगति से सभी शिक्षकों को अवगत कराया एवं आगामी रणनीति पर चर्चा की गई।

वरिष्ठता बहाली मंच मध्यप्रदेश द्वारा सभी संगठनों के साथ सभी संभागों में आयोजित की जा रही संभागीय समन्वय बैठकों की कढ़ी में आज दिनांक 10 जून शनिवार को चंबल व ग्वालियर संभाग की समन्वय बैठक दंदरौआ धाम हनुमान मंदिर में वरिष्ठता बहाली मंच के प्रमोद सिंह पंवार, रामचरण वर्मा, रामचंद्र दांगी, राकेश नामदेव राजगढ़,एसके शिवहरे गुना,अनिल मिश्रा, डीके त्रिपाठी,परसराम कापड़िया रतलाम की उपस्थिति में संतोष लहारिया, राजेश मिश्रा, जनक सिंह रावत, श्रीमती शंकूतला तोमर,भंवरसिंह तोमर, बृजेश सिंह सिकरवार, श्रीमती वंदना शर्मा,मधु राजपूत, विमलेश कुमारी,पंकज मिश्रा, शैलेन्द्र त्रिपाठी, रामनरेश दंडोतिया,मुन्नालाल शर्मा, अवधेश सिंह तोमर,केपी गुर्जर,मनोज द्विवेदी,विवेक चौरसिया, राजेन्द्र सोनी, शैलेन्द्र दुबे,नरेंद्र श्रीवास्तव सहित अनेक शिक्षकों ने सहभागिता की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट