
सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का जीवन पूरी दुनिया के लिए अनुकरणीय:मानिक चंद तिवारी
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jun 12, 2023
- 157 views
सुईथाकला- विकास खंड क्षेत्र के छीतमपट्टी गांव में आयोजित संत निरंकारी मिशन जोन नंबर 63 शाखा पट्टी नरेंद्रपुर अंतर्गत 12 जून को संत समागम का आयोजन हुआ.निरंकारी संतो महापुरुषों एवं क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों को संबोधित करते हुए जोनल इंचार्ज महात्मा मानिक चंद तिवारी ने कहा कि सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का जीवन पूरे विश्व के लिए एक खुली किताब के समान है. बाबा जी का चरित्र और कर्म पूरी दुनिया के लिए अनुकरणीय है. वह सहनशीलता और इंसानियत की प्रतिमूर्ति थे. आज पूरा विश्व निरंकारी मिशन को एक क्रांतिकारी विचारधारा के रूप में देख रहा है .इंसान को वास्तविक सुख की प्राप्ति करना है तो सबसे पहले मानव को प्रभु की शरण में आना पड़ेगा. सच्चा सुख प्रभु के चरणों में ही निहित है. उन्होंने कहा कि आज दुनिया सुख और भौतिकता वादी विचारधारा के वशीभूत होकर दुनियावी वस्तुओं को प्राप्त करने की चाह में दर - दर भटक रही है. मनुष्य को नहीं पता कि इस नश्वर संसार में एक परमात्मा ही शाश्वत सत्य है जो हमेशा रहने वाला है.चौरासी लाख योनियों को भोगने के बाद प्रभु परमात्मा की प्राप्ति के लिए मनुष्य की शरीर प्राप्त हुई है.ईश्वर का अमोलक ज्ञान वर्तमान समय में समय की सतगुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव जी महाराज चरणों में शीश झुकाने पर मिलता है. सुल्तानपुर से पधारे महात्मा रामजी गुप्ता ने कहा कि परमात्मा सर्वत्र मौजूद है किंतु सद्गुरु से दिव्य दृष्टि प्राप्त होने के बाद ही इसका साक्षात्कार हो सकता है. ईश्वर कभी भी केवल पूजा पाठ और कीर्तन से नहीं प्राप्त हुआ है इसके लिए ब्रह्मनिष्ठ सद्गुरु के चरणो में साष्टांग करना होगा.लालजी, हरिप्रसाद ,राम अनुज, कमलेश, जन्तीरा आदि लोगों ने भी अपने गीत और विचार प्रस्तुत किए . मुख्य आयोजक विमला विश्वकर्मा ने उपस्थित निरंकारी संतो और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया .संचालन रामबचन ने किया.मौके पर शोभा झपसु, रामयश ,लखपति राधेश्याम आदि लोग मौजूद रहे.
रिपोर्टर