मंदिर से निकली रथ यात्रा में शामिल हुए भक्तगण

शाहगंज। विकासखंड क्षेत्र सुईथाकला अंतर्गत बाबा राम यज्ञ दास जी महाराज के मंदिर से रथ यात्रा निकाली गई। आचार्य सत्येंद्र मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। यह रथयात्रा प्रतिवर्ष निकाली जाती है जो प्रमुख देव स्थानों से होते हुए राम जानकी मंदिर  समोधपुर( बगिया) ले जाई जाती है जहां विधिवत पूजा-अर्चना तथा आरती के बाद प्रसाद वितरण होता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान श्री रामचंद्र जी की बारात राम जानकी मंदिर को जाती है और वहां विवाह होता है। इस रथयात्रा का अपना एक अलग पौराणिक महत्व है। पंचांग के अनुसार आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाती है और पूरे 10 दिनों तक यह उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है.  इस साल जगन्नाथ रथ यात्रा आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि यानी 20 जून 2023 को निकाली जाएगी। रथयात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की प्रतिमाओं को रथ में बैठाकर नगर भ्रमण कराया जाता है. इसलिए यह उत्सव भगवान जगन्नाथ, उनकी बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलभद्र (बलराम) को समर्पित है.


रथयात्रा में लाखों भक्त जूलूस में शामिल होते हैं और भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.विशेषकर उड़ीसा के पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन इसके साथ ही देश के अलग-अलग शहरों में भी रथ यात्रा निकाली जाती है.हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, आषाढ़ के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा अपनी मौसी के घर जाते हैं. रथ यात्रा पुरी के जगन्नाथ मंदिर से तीन दिव्य रथों पर निकाली जाती हैं. सबसे आगे बलभद्र का रथ, उनके पीछे बहन सुभद्रा और सबसे पीछे जगन्नाथ का रथ होता है. इस साल जगन्नाथ यात्रा 20 जून से शुरू होगी और इसका समापन 1 जुलाई को होगा. रथ यात्रा में लाल साहब सिंह भेला, अनिल सिंह, राकेश प्रजापति, शिवम सिंह ,पवन प्रजापति,प्रखर सिंह, उदय प्रताप सिंह( तनु), अभिनव सिंह, अर्पित मिश्रा आदि लोग शामिल हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट