
भभुआ के पूर्व विधायिका रिंकी रानी पांडे ने रामपुर में भारतीय जनता पार्टी के 9 साल के कार्यों का किया सराहना
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 22, 2023
- 163 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव
कैमूर ।। रामपुर प्रखंड अंतर्गत 22 जून 2023 को रामपुर प्रखंड के प्रतिनिधि भवन में मंडल अध्यक्ष बीजेपी अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व विधायिका रिंकी रानी पांडे जी के कुशल नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री जी के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए मोदी जी के द्वारा जनहित में किए गए कार्यक्रम पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। संचालन मुकुल सिंह ने किया मौके पर संतोष खरवार लोक सभा विस्तारक अमित कुमार टीका धारी जी शक्ति केंद्र सवार प्रमुख है लड्डू सिंह सहित हर पंचायत के शक्ति केंद्र प्रमुख एवं प्रभारी सदस्य उपस्थित रहे। शक्ति केंद्र प्रमुख ओं के बीच बुकलेट किताब गोपी एवं कीट दिया गया साथ ही निर्णय लिया गया कि सभी शक्ति प्रमुख अपने सदस्यों के साथ अपने-अपने पंचायत में महा जनसंपर्क चलाकर हर घर में बुकलेट टोपी अधिकृत का वितरण करें। इसी क्रम मैं पूर्व विधायिका रिंकी रानी पांडे कार्यकर्ता के साथबेलाव, सवार , अमाव, पंचायत के गांव में जनसंपर्क कर 9 साल बेमिसाल कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए अवगत कराया। साथ में पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्णा चौबे, लड्डू सिंह , अशोक चौबे हरेंद्र तिवारी जमुना सिंह कृष्णा चंद्रवंशी सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
रिपोर्टर