सपा विधायक रईस शेख़ द्वारा मेगा कैरियर गाइडेंस सेमिनार ◾ शहर का हर बच्चा पढ़ लिख कर तरक्की करें यही हमारा मकसद है ---- विधायक रईस शेख

भिवंडी। भिवंडी के मिल्लत नगर के फरहान खान हाल में सपा विधायक रईस शेख़ द्वारा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के बाद, दसवी और बारहवीं के बाद क्या ? विषय पर विद्यार्थियों के लिए शहर का पहला ऐतिहासिक मेगा कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया। इस सेमिनार में हज़ारों की संख्या में विद्यार्थियों के साथ साथ उनके माता - पिता भी शामिल हुए। बतादें कि मिल्लतनगर स्थित फरहान खान हाल में आयोजित कैरियर गाइडेंस सेमिनार में बतौर मोटिवेशनल स्पीकर आमिर अंसारी और माओजम खान भी शामिल हुए थे। मोटिवेशनल स्पीकर अमीर अंसारी मदनी हाई स्कूल जोगेश्वरी मुंबई में हेड मास्टर है जबकि माओजम खान साइकोलॉजिस्ट और मोटिवेशनल स्पीकर ने विद्यार्थियों को करियर काउंसलिंग की और आगे बढ़ने की राह दिखाऐ। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिये गये। जबकि देर रात तक चले इस एजुकेशनल काउंसलिंग सेमिनार में खासकर 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने करियर से संबंधित जो सवाल थे उनके जवाब भी प्राप्त किये। उसी के साथ इस करियर काउंसलिंग सेमिनार में लकी ड्रॉ के जरिए दो लकी विद्यार्थियों में टैब का वितरण किया गया। जबकि भिवंडी शहर से बनने वाली प्रथम पायलट अफरा आरिफ शेख़ को सम्मानित करते हुए विधायक रईस शेख़ ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। विधायक रईस शेख़ भविष्य में इसी तरह के सेमिनार आयोजन करने का आश्वासन देते हुए पत्रकारों को बताया की पहले भी इस तरह के कार्यक्रम किये जा चुके है जो भविष्य में जारी रहेंगे। शेख ने बताया की विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य के लिए इस तरह के प्रोग्राम हर सप्ताह मेरे कार्यालय पर आयोजित किया जाता हैं जिस में शहर के मोटिवेशनल स्पीकर फय्याज मोमिन,फहीम मोमिन ,माजिद सर,समीर सर अत्यादि बच्चों की काउंसलिंग करते है ,उन्होंने कहा के जिस तरह स्टूडेंट की कॉन्सलिंग जरूरी है उसी तरह पैरेंट्स की कॉन्सलिंग करना भी जरूरी है । रईस शेख ने कहा के भिवंडी के बच्चो के लिए इस तरह की सेमीनार की ज्यादा जरूरत है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव लाला, अफ़ाक फारूकी, सलाम नुमानी , जावेद अंसारी , निगरिस अंसारी, जुबैर शेख आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट