आवास की चाबी पाते ही चहक उठे लाभार्थियों के चेहरे

शाहगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाइव प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को आवास की चाबी  का वितरण किया। शासन के निर्देशानुसार ब्लॉक मुख्यालय सुईथाकला पर ब्लॉक प्रमुख विद्या तिवारी ने 7 जुलाई को आवास के कुल 100  लाभार्थियों को चाबी सौंपी।मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चंद तिवारी गुरुजी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की मंशा है कि हर गरीब और पात्र व्यक्ति के पास अपनी छत हो। गांव के अंतिम पात्र व्यक्ति तक सरकारी एवं जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। गुरुजी ने कहा कि सरकार पूर्ण रूप से जरूरतमंदों और गरीबों की हिमायती है। उन्होंने बताया कि देश हाउस फॉर ऑल की तरफ पूर्ण रूप से  अग्रसर है। खंड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन श्रीवास्तव ने संचालन करते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति आवास से वंचित न हो यह हमारी प्रतिबद्धता है। अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख ने कहा  कांग्रेस सरकार में गरीबी दूर करने का केवल नारा दिया जाता था लेकिन आज भाजपा की मोदी और प्रदेश योगी की सरकार वास्तव में गरीबी को जड़ से मिटाने का काम कर रही है। मूलभूत सुविधाएं पात्रों को प्रदान करके सरकार  देश को विकसित राष्ट्र की तरफ आगे बढ़ा रही है। इस अवसर पर जॉइंट   बीडीओ रामदुलार , राजकुमार ग्राम विकास अधिकारी, बृजेश वर्मा छोटे लाल बिंद प्रधान , अजय चौधरी प्रधान बासुपुर आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट