राष्ट्रीय श्रेष्ठा परीक्षा में सफलता हासिल करके 5 छात्रों ने विद्यालय का प्रदेश में बढ़ाया मान

शाहगंज ।। राष्ट्रीय श्रेष्ठा परीक्षा 2023 का आयोजन एन.टी.ए.द्वारा किया जाता है जिसमें संपूर्ण भारत के 2500 सफल छात्रों को आवासीय केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 9 में निशुल्क प्रवेश मिलता है। आयोजित परीक्षा में कंपोजिट विद्यालय डीह अशरफाबाद के 5 छात्रों  रोहित, शिवम, शिवांगी, पारो तथा  रानी कुमारी ने प्रदेश में  परचम लहराया है।इस उपलब्धि पर शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की है।उन्होंने कहा कि यह सुनकर अत्यंत सुखद अनुभूति हो रही है कि विधानसभा क्षेत्र के सुईथाकला  विकासखंड  अंतर्गत इस विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के संयुक्त प्रयास ने विधानसभा क्षेत्र का प्रदेश में नाम रोशन किया है। पूरे प्रदेश को आज इस उपलब्धि पर गर्व महसूस हो रहा है। विधायक ने प्रधानाध्यापक दुष्यंत मिश्र व उनकी टीम तथा बच्चों और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने  खुशी जताते हुए सभी गुरुजन और छात्रों को बधाई दी। उन्होंने अन्य विद्यालयों के छात्रों और छात्राओं को संदेश दिया कि मेहनत से बेहतर शिक्षण संस्थानों में अध्ययन से लाभ लें। बीएसए  ने कहा कि इस विद्यालय के सफल छात्र जनपद के  अन्य विद्यालयों के छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

 ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ .उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी  ने कहा  इस विद्यालय के छात्र पूरे जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश में ब्लॉक का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बच्चों ने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। खंड शिक्षाधिकारी राजेश कुमार वैश्य ने इस सफलता को छात्रों और शिक्षकों की मेहनत का परिणाम बताया।  एबीएसए ने सफलता की तरफ निरंतर अग्रसर रहने के लिए सभी शिक्षकों का छात्र छात्राओं को प्रेरित किया ।पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री एवं प्रधानाध्यापक दुष्यंत मिश्र ने कहा कि यह सम्मान विद्यालय के  संजय सिंह ,संतोष वर्मा, उदय कृष्ण यादव आदि शिक्षकों की  मेहनत के परिणाम स्वरूप प्राप्त हुआ है। बच्चों की मेहनत से  प्राप्त सफलता पर शिक्षक भी खुश हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट