जेडीयू नेत्री शालिनी पटेल व उनकी टीम ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी जनसमस्याएं

बादा: जेडीयू नेत्री शालिनी पटेल वा उनकी टीम  ने पल्हरी गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनी ।

शालिनी पटेल प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड महिला मोर्चा उत्तर प्रदेश वा जेडीयू मिडिया प्रभारी उमेश तिवारी ,वकील खान ने पल्हरी जाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं ग्रामीणों का कहना है की कच्ची सड़कों में जरा सा पानी होने पर निकलना दूभर बच्चे विद्यालय तक जाने में कतराते हैं, नालियों का पानी सडको पर बहता है, बाँदा ग्राम पल्हरी जो की विधानसभा नरैनी के अंतर्गत आता है, जब शालिनी सिंह गाँवों वालों का हाल जानने भ्रमण के लिए गाँव पहुंची, तो ग्राम वासियों ने अपने दर्द को बाताया की किस तरह हम 21वीं में पहुँच कर भी बदहाली में जीवन जीने को मजबूर हैं| ग्राम वसियों द्वारा बताया गया की हमारे यहाँ न तो पक्की सडके एवं न ही पक्की नालियां हैं| नालियों का पानी सडको में बहता हैं | बच्चे, बूढ़े नौजवान सभी लोग आने जाने में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं | प्राइमरी विद्यालय के सामने रोड पर इस तरह पानी भरा हुआ है मानों तालाब हो | जिस वजह से बच्चे भी विद्यालय लगातार नही जा पा रहे हैं|

वहीँ एक तरफ लगातार कई अखबारों में प्रधानमंत्री आवास खूबी सुर्ख़ियों में हैं | लेकिन इस 21वीं सदी में टेक्नोलॉजी कहाँ से कहाँ तक पहुच गयी मगर अभी भी धरातल में पल्हरी जैसे कई गाँव के लोग झुग्गी झोपडी में या फिर खपरैल वाले घरों में अपना गुजारा करने पर मजबूर हैं | एक तरफ से पानी की आश की खेत में फसल अच्छी होगी तो इस साल बच्चो को नए कपडे आ जायेंगे और दूसरी तरफ पानी हो तो छत टपकने का सामना करना नाली का पानी घर तक घुसे तो घर के लगभग सभी बर्तन से पानी बाहर निकालना भला एसी वाले क्या जाने तभी तो शायद चुनाव के बाद कोई इन गाँव में झाकने भी नही जाता | और ये भोले भाले गाँव वाले भी किसी ने भी दिलासा दिया तो भरोसा कर लेते हैं ये सोचे बिना की जीतने के बाद इनका चेहरा खाली अख़बारों में मिलेगा |मौके पर ग्रामीण ,लल्ला वर्मा ,गुड़िया,रामबाई,नत्थू, मीरा, सोनू, कृपाल यादव,राजू,वर्मा,  मेंडिया,रामभवन आदि

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट