सनातन धर्म द्रोही अध्यापक ने तिलक लगाने व चोटी रखने पर छात्र को किया प्रताड़ित

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला मुख्यालय भभुआं शहर के आज़ाद नगर में आर पी एस एकेडमी स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र को सनातन धर्म द्रोही अध्यापक द्वारा स्कूल में तिलक लगाकर आने और शिखा (बालों की चोटी ) रखने पर धमकाने और प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। छात्र द्वारा आरोप लगाया गया कि अध्यापक द्वारा  तिलक लगाकर न आने व शिखा को कटवा कर आने के लिए कई दिनों से दबाव बनाया जा रहा है। इस संदर्भ में जब जानकारी प्राप्त किया जाने लगा तो मालूम पड़ा, कि अध्यापक भी सनातन धर्म से ही है, पर वर्तमान में ईसाई और मुस्लिम वर्ग के संपर्क में रहकर सेक्यूलर बनने के चक्कर में, सनातन धर्म से द्रोह कर सनातनियों पर ही अघात कर रहा है। छात्र ने यह बात अपने परिजनों को बताई, मामले को संज्ञान में आते  ही सामाजिक संगठन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल  के कार्यकर्ताओं द्वारा  छात्र के परिवार के साथ स्कूल पहुंच,प्रधानाध्यापक से मिलकर इस घटना पर विरोध जताया। और विद्यालय में आगे से इस प्रकार की घटना ना हो की अध्यापक द्वारा किसी भी छात्र को तिलक लगाकर आने और चोटी रखने पर प्रताड़ित किया जाए। इस घटना पर प्रधानाध्यापक से जब वार्तालाप करने की कोशिश किया गया, तो उनके द्वारा किसी भी तरह की कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट