बंदूक ढूंढ कर नही दिया तो युवक को पीटकर सुला दिया मौत की नींद

दो हुए गिरफ्तार एक आरोपी की जारी है तलाश

कल्याण ।। बंदूक नही मिलने पर युवक की बुरी तरह से पिटाई कर उसे मौत के घाट उतारने वाले तीन लोगों कर खिलाफ मानपाड़ा पुलिस ने धारा 302 के तहत कल मामला दर्ज कर लिया है । उन लोगो पर मृतक के घरवालों को धमकाने का भी शिकायत दर्ज कर लिया गया है ।

बतादे की घटना 6 महीने पुरानी है डोम्बिवली पूर्व के निलजे में रहनेवाले सागर सरकटे ने मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया था  कि उसके पिता संतोष सरकटे डोंबिवली पूर्व के हेदुटने गांव के नितिन पाटिल के फॉर्म हाउस पर टैंकर में पानी भरने व उसका लेखा-जोखा रखने का काम करते थे । नितिन पाटिल ने अपनी बंदूक रखने के लिए उसके पिता संतोष को दी थी । मृतक संतोष ने वह बंदूक कहीं सुरक्षित जगह पर रख दिया परंतु, उसे यह याद नहीं आ रहा था कि उसने बंदूक कहां रखा नितिन पाटिल उससे बंदूक मांग रहा था परंतु वह बंदूक कहां रखा है यह याद ना होने की बात नितिन से कह रहा था । इसी बात को लेकर नितिन पाटिल अपने दोस्त विजय पाटिल व अभिषेक लाड के साथ संतोष के घर पहुंचा और वहां पर उसने संतोष की बुरी तरह पिटाई की, जिसमें संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया । उसे कोलेगांव के ज्ञानदेव अस्पताल में भर्ती कराया गया, परंतु उपचार से पूर्व ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । सागर का आरोप है कि इन तीनों ने मिलकर उसके इच्छा के विरुद्ध मृतक संतोष का बिना आवश्यक कागजात पूरा किए अंतिम संस्कार भी कर दिया इतना ही नहीं इस बारे में किसी से भी शिकायत करने पर उसके परिवार को जान से मारने की भी धमकी दे डाली । हालांकि, सागर ने किसी तरह हिम्मत करते हुए मानपाडा पुलिस स्टेशन में नितिन पाटिल, विजय पाटिल व अभिषेक लाड के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दिया था  पुलिस उपनिरीक्षक बेंद्रे मामले की विस्तृत छानबीन कर रहे थे पुलिस को पूरा सबूत मिल गया कि इन तीनो ने मिलकर हत्या किया है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट