सर्पदंश से महिला की हुई मौत


जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा प्रखंड अंतर्गत मेउड़ा पंचायत के रामपुर गांव में, सर्पदंश से महिला की हुई मौत, परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, महिला लगभग4:00 बजे सुबह खाना बनाने के लिए उपला (गोइठा) निकाल रही थी की उपले के अंदर पहले से बैठे हुए सर्प ने काट लिया। जिसकी जानकारी मिलते ही परिजनों द्वारा झाड़-फूंक के लिए, झाड़-फूंक करने वाले को बुलाया गया। पर सर्प का विष इतना फैल चुका था कि झाड़-फूंक करने वालों के द्वारा महिला को नहीं बचाया जा सका। मौत की सूचना मिलने के उपरांत थाना प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए, पंचनामा कर अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेज दिया गया। सूत्रों की माने तो महिला को कोई विषैले जानवर ने बृहस्पतिवार की देर शाम को ही काट दिया था। जिस संदर्भ में कुछ लोगों के द्वारा सर्प काटने तो कुछ लोगों के द्वारा विषखप्पड़ काटने का आशंका जताया जा रहा है। मृतक महिला थाना क्षेत्र के रामपुर ग्रामवासी रामप्रवेश पासवान की 55 वर्षीय पत्नी मालती देवी बताई जा रही हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट