भगवानपुर से अलग-अलग जगहों से चार पियक्कड़ को पुलिस गिरफ्तार कर भेजा जेल

संवाददाता सिंगासन सिंह यादव


भगवानपुर ।। थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह से  संध्या गस्ती में चार शराबियो को गिरफ्तार किया गया। जिसमें संतोष सिंह उम्र पिता शिवधारी सिंह उम्र 35 वर्ष साकिम चैनपुर जिला मोतिहारी, राजेश कुमार सिंह पिता जमुना सिंह उम्र 32 वर्ष साकिम इटाढी थाना सोनहन, दिवाकर शर्मा पिता काशीनाथ ठाकुर साकिम इटाढी, सुदामा यादव पिता रामधारी यादव उम्र 35वर्ष साकीम गौरा थाना सोनहन, थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद के अनुसार बताया गया कि मिली सुचना के आधार पर इन सभी लोगो अलग-अलग स्थान से मेरे थाना  के कृष्णा कुमार सिंह और एस आई आनंद कुमार ने नसे की हालत मे सभी पकड़कर थाना हिरासत मे रखा गया।  मध निषेध के तहत मेडिकल जांच कराकर,कानूनी कार्रवाई को पूरी करते हुए सभी नशेबाज को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट