
मणिपुर में हुए हिंसक घटनाओं के विरुद्ध जन अधिकार पार्टी के द्वारा किया गया प्रदर्शन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 23, 2023
- 181 views
रेल चक्का जाम करने पहुंचे कार्यकर्ताओं को रेल प्रशासन ने रेल लाइन से उठाकर किया अलग
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के मोहनियां बाजार चांदनी चौक से, मणिपुर में दो गुटों के बीच हो रहे हिंसक घटनाओं के विरुद्ध, जन अधिकार पार्टी के द्वारा भभुआं रोड (मोहनियां स्थित) स्टेशन तक पहुंच किया गया प्रदर्शन, रेल चक्का जाम करने पहुंचे कार्यकर्ताओं को, प्रशासन ने रेल लाइन से उठाकर किया अलग। आपको बताते चलें कि मणिपुर में दो गुटों में (आरक्षित अनारक्षित वर्ग) में सरकार के द्वारा बनाए गए नीतियों के पक्ष एवं विरुद्ध, के तहत हिंसक घटनाएं जारी है। जिस तरह से पूरे देश में जाति के नाम पर एक वर्ग विशेष(आरक्षित वर्ग) को छूट देते हुए, एक वर्ग विशेष (अनारक्षित वर्ग) की अधिकारों का हनन करते हुए, गुलाम बनाने की कोशिश किया जा रहा है। वैसे ही मणिपुर में भी विशेष तौर पर लागू है। जिसके विरुद्ध जिस वर्ग विशेष (अनारक्षित वर्ग) को गुलाम बनाने की कोशिश किया जा रहा है। उनके द्वारा अपने अधिकारों का हनन होने से रोकने के प्रयास किया जा रहा है। तो दूसरी तरफ आरक्षित वर्ग के द्वारा पहले से मिल रहे सुविधाओं को बरकरार रखने हेतु प्रयास किया जा रहा है। जिस वजह से दोनों गुटों में काफी दिनों से खूनी संघर्ष चल रहा है, खूनी संघर्ष में दोनों गुटों द्वारा नैतिकता को भूल कर, मानवता को शर्मसार करते हुए, हत्या बलात्कार जैसे घटनाओं तक को अंजाम दिया जा रहा है। जिसमें हो रहे हिंसक घटनाओं के विरुद्ध,जिला इकाई कैमूर के तत्वधान में रामचंद्र सिंह यादव (पूर्व विधायक भभुआं)के नेतृत्व में, सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा मोहनियां के चांदनी चौक से स्टेशन रोड होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय- गया रेलखंड पर अवस्थित भभुआं रोड स्टेशन पहुंच आसनसोल वाराणसी पैसेंजर के सामने नारेबाजी करने लगे।जिन्हें पहले से सुरक्षा में तैनात आरपीएफ और जीआरपी के जवानों द्वारा रेल लाइन से उठाकर अलग कर ट्रेन को संचालित कराया गया।
रिपोर्टर