स्कूल की दीवार गिरने के बाद सभी स्कूलों की जांच करने के लिए निर्देश - आयुक्त

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक चार अंर्तगत सोमवार दोपहर के समय नारपोली गांव के विठ्ठल नगर स्थित भिवंडी इंगलिश मीडिया व भिवंडी उर्दू मीडिया हाई स्कूल की पहले मंजिल की दीवार अचानक स्कूल के पीछे स्थित गलियारे में भरभराकर गिर पड़ी थी। हालांकि दोपहर के पूर्व विद्यार्थियों की छुट्टी हो चुकी थी। जिसके कारण कोई अप्रिय घटना नहीं घटित हुई। वही पर भारी बारिश होने के कारण लोग अपने अपने घरों में थे। दीवार गिरने के बाद घटना स्थल पर पहुँचे पालिका के आपदा विभाग की टीम ने स्कूल की जर्जर इमारत तोड़ने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया है। पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य ने पालिका प्रशासन के स्वामित्व वाले सभी स्कूलों सहित प्राइवेट स्कूलों की इमारतों को जांच के लिए आदेश जारी किया है। इसके साथ - साथ उन्होंने निर्देश दिये है कि प्रभाग के सहायक आयुक्त व संबंधित प्रभाग के कनिष्ठ अभियंता स्कूलों के इमारतों की जांच कर इसकी रिपोर्ट सादर करें। 

गौरतलब हो कि भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगर पालिका कार्यक्षेत्र अंर्तगत पालिका प्रशासन के स्वामित्व वाले 48 इमारतों में 97 प्राथमिक व 11 माध्यमिक स्कूल और 157 निजी इमारतों में 205 प्राइवेट स्कूल संचालित है। प्रभाग स्तर पर सभी स्कूल व्यवस्थापकों को इमारतों के संरचना की जांच करवाकर इसकी रिपोर्ट सादर करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। वही पर प्रभाग समिति स्तर पर सहायक आयुक्तों को प्राइवेट स्कूलों के इमारतों की जांच करने और पालिका के सभी स्कूल के इमारतों की जांच करने के लिए संबंधित प्रभाग के कनिष्ठ अभियंता को निर्देश दिया गया है।इस प्रकार की जानकारी पालिका के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने विज्ञप्ति जारी कर दी है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट