भारी बरसात व पालिका के अतिक्रमण टीम की कहर से परेशान है बाज़ार पेठ के फुटपाथ विक्रेता

भिवंडी।। भिवंडी शहर में पिछले सप्ताह से शुरू बारिश ने कहर मचा कर रखा हुआ है।अधिकांश सड़कें बह गई है अथवा पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। थोड़ी सी बारिश में मुख्य बाज़ार तीनबत्ती से लेकर शिवाजी चौक तक दो से तीन फुट तक पानी भर जाता है। जिसके कारण दुकानदार सहित छोटे व्यापारियों से लेकर फुटपाथ पर सब्जी बेंचकर अपने जीविका चलाने वाले लोगों के बाढ़ जैसे हालात से गुजरना पड़ता है। पालिका प्रशासन ने शासन के आदेशानुसार इन्हीं छोटे व्यापारियों को प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत 10 हजार से लेकर 50 हजार रूपये तक कर्ज भी आवंटित किया है। ऐसे छोटे व्यापारियों की आर्थिक स्थिति खस्ताहाल होने और भारी बारिश से धंधा नहीं होने के कारण इनके सामने बैंक का मासिक ईएम आई का भुगतान करने की समस्या पैदा हो गई है। दूसरे ओर पालिका प्रशासन ऐसे छोटे व्यापारियों को यातायात जाम का कारण बता कर इनकी हाथ गाडियां, सब्जी व फल सहित अन्य सामग्री जब्त करना शुरू कर दिया है। ऐसे में छोटे व्यापारी सहित फुटपाथ पर रोजगार करने वाले फुटपाथ विक्रेताओं को दोहरी मार का शिकार होना पड़ रहा है। बतादें कि कल बुधवार को पालिका आयुक्त अजय वैद्य के आदेशानुसार प्रभाग समिति क्रमांक चार के प्रभारी सहायक आयुक्त राजू वर्लीकर व उनकी अतिक्रमण टीम ने बाज़ार पेठ के मुख्य रास्ते, नझराना टाकीज से खाऊ गल्ली तक अनेक हाथ गाडियां व फुटपाथ पर सब्जी बिक्री कर रहे लोगों का समान, सब्जी, फल व हाथ गाडियां जब्त कर लिया है। जिसके कारण छोटे व्यापारियों को हजारों रूपये का नुकसान हुआ। सुत्रों की‌ माने तो नझराना टाकिज से लेकर खाऊ गल्ली तक व आसपास बाज़ार पेठ क्षेत्रो के छोटे व्यापारियों से पालिका के कई कर्मचारी दरमाह उगाही करते रहे है। इनमें सफाई कर्मचारी से लेकर पालिका के कई कर्मचारियों का तक समावेश है। फुटपाथ पर लगी दुकानदारों से जबरन सब्जी, फल, मटन, मछली तक ले लेते है अगर विक्रेता मना करे तो इनको डरवाने धमकाने के लिए इनके ऊपर कार्रवाई तक की जाती है। ऐसे व्यापारी डर के मारे ना तो पुलिस थाना में शिकायत करते है और ना ही पालिका कार्यालय में करते है। मजबूर व्यापारी जाये तो जाये कहां।जो जांच करने का विषय है। शहर के कई दक्ष नागरिकों ने पालिका आयुक्त से इसकी जांच करवाने तथा दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट