नकली सोना देकर ठगी करने वाला ठगबाज गिरफ्तार

भिवंडी।। शास्त्रीनगर के एक किराना व्यवसायी महिला को नकली सोने बिक्री कर एक लाख रूपये की ठगी के मामले में भिवंडी अपराध शाखा पुलिस ने ठगबाज को कोनगांव से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वही पर ठगबाज से नकली सोने की माला भी बरामद किया है। बतादें कि गत माह शास्त्री नगर परिसर में किराना दुकान का व्यवसाय करने वाली महिला हिना गुडडू खान को इसी परिसर में रहने वाले एक अज्ञात व्यक्ति ने नकली सोने की माल को असली सोने का बताकर एक लाख रूपये में बिक्री करने की घट‌ना घटित हुई थी।‌ जब इस सोने की जांच सुनार से करवाया तो वह नकली निकला। ठगी की शिकार हुई महिला ने इसकी शिकायत शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाया था। जिसकी शहर पुलिस के आलावा भिवंडी अपराध शाखा पुलिस जांच कर रही है। इस दरमियान अपराध शाखा के पुलिस सिपाही अमोल इंगले की गुप्त जानकारी मिली की ठगबाज भिवंडी के कोनगांव में है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड़ को इसकी सूचना देकर तथा उ‌नके मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस की टीम ने कोनगांव स्थित बंडू ढाबा के पीछे से अजय राजूभाई वाघेला (23) नामक ठगबाज को हिरासत में लेकर उससे गहन पूछताछ किया। पूछताछ के दरमियान आरोपी ने अपराध करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उसके पास से नकली सोने की माला भी बरामद कर लिया है और आगे की जांच के लिए आरोपी वाघेला को शहर पुलिस के हवाले कर दिया है। शहर पुलिस आरोपी वाघेला से और कहां कहां ठगी किया है। इसकी पूछताछ व जांच करने में जुटी हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट