खंड विकास अधिकारी सुभाष चंद्र ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं ,किया निराकरण

विकासखंड क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए ब्लॉक प्रमुख विद्या तिवारी दृढ़ संकल्पित :डॉ. उमेश चंद्र तिवारी

शाहगंज ।। विकासखंड क्षेत्र सुईथाकला अंतर्गत ऊंचगांव में ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद तिवारी  द्वारा गांव में चौपाल का आयोजन किया गया।चौपाल में खंड विकास अधिकारी सुभाषचंद्र ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सरकारी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं  का शत  प्रतिशत  लाभ अंतिम पात्र गरीब व्यक्ति को मिले इसके लिए व्यक्तिगत रूप से जरूरतमंद व्यक्तियों की समस्याएं सुनकर यथासंभव उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया।चौपाल में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास ,पेंशन ,आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि,नाली, पेयजल, मनरेगा ,शौचालय आदि के  साथ साथ अन्य  योजनाओं तथा सरकार की नीतियों के बारे में चर्चा हुई। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी ने बताया कि विकासखंड क्षेत्र का चौमुखी विकास कराने के लिए ब्लॉक प्रमुख विद्या तिवारी पूर्ण रूप से दृढ़ संकल्पित हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में मूलभूत सुविधाओं एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है ।ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने कहा कि ग्राम सभा में हर पात्र,गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को शासन प्रशासन की मंशा के अनुरूप लाभ दिलाना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। मौके पर ग्राम पंचायत सचिव जितेंद्र शाह डॉ राकेश चंद्र तिवारी, दान पति पांडेय, अमरजीत मिश्र, राजेश उपाध्याय ,जयकरण, शिव कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट