भिवंडी सपा ने नाली निर्माण पर लगाया भष्ट्रचार का आरोप

भिवंडी।। भिवंडी पालिका प्रशासन ने ठेकेदार के मार्फ़त पुराने गौरीपाडा, चाल चाली, हाजी बाबा कब्रिस्तान, सिटीजन के सामने नाली बनाने का काम शुरू करवाया है। इसी परिसर में रहने वाले समाजवादी पार्टी के कार्याध्यक्ष मुन्वर शेख ने निकृष्ट दर्जे से नाली का निर्माण करने,नाली की ऊँचाई व चौड़ाई पर आरोप लगाते हुए ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए पालिका आयुक्त अजय वैद्य, बांधकाम विभाग प्रमुख को निवेदन पत्र देकर मांग किया है। निवेदन पत्रानुसार उन्होंने आरोप लगाया है कि नाली की निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल ठेकेदार कर रहा है। वही पर 03 फुट के नाली की दीवार बनाने के बजाज ठेकेदार केवल 2:30 फुट की पतली दीवार बना रहा है। जिसमें सीमेंट कंक्रीट का इस्तेमाल ना करते हुए पत्थर, ईट का इस्तेमाल कर रहा है। जिसके कारण यह नाली कभी भी टूट सकती है। जिससे पालिका के राजस्व को नुकसान पहुंच सकता है। इसके लिए तत्काल इसकी जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की आवश्यकता है। इसके साथ साथ उन्होंने आरोप लगाया है कि इसके पूर्व इसी क्षेत्र में नाली का निर्माणकार्य किया गया था जो अब पूरी तरह से टूट चुके है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट