ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन का बैठक संपन्न

बलिया ।। ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के कार्यकारिणी की मासिक बैठक आज दिनांक 29.07. 2023 दिन शनिवार को श्री राम जानकी नाई मठिया मंदिर राजपूत नेवरी भृगु आश्रम बलिया में संपन्न हुई मीटिंग के दौरान सभी कार्य कारिणी के लोग उपस्थित रहे जिसमें  आजीवन  सदस्यता ,ब्लॉक इकाई की गठन,  ऑनलाइन हो रही गूगल मीट की बैठक में सहभागिता तथा प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन के विषय में विस्तृत चर्चा हुई जिसमें  जिले की महिला कार्यकारिणी के लोगों ने अपने अपने विचार रखें तथा सभी लोगों ने उनका करतल ध्वनि से स्वागत किया ।

साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष उदयनरायन नंद जी ने पूरे कार्यकारिणी के साथ बच्चों के घर पर जाकर उनको सम्मानित करने का काम किया जो बच्चे 2023 में हाईस्कूल की परीक्षा में 75 % से हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण किये है उनको  लोक व्यवहार एवं चिंता छोड़ो सुख से जियो नामक पुस्तक प्रोत्साहन स्वरूप भेंट किया । जिसका सभी लोगों ने हार्दिक दिल से स्वागत अभिनंदन किया  इस  सभा के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय उदयनरायन नंद जी, मंडल अध्यक्ष माननीय लाल बहादुर शर्मा जी ,जिला अध्यक्ष माननीय नथुनीराम नंद जी जिला सचिव डॉ सुनील कुमार ठाकुर जी जिला उपाध्यक्ष  चांदमुनी ठाकुर जी विधि परामर्शी निर्मल कुमार एडवोकेट जी कार्यालय सचिव ओम प्रकाश जी प्रचार सचिव भृगुनाथ जी मीडिया प्रभारी राम केवल जी ब्लॉक सचिव दिलीप जी ब्लॉक उपाध्यक्ष पिंटू ठाकुर पवन ठाकुर संरक्षक रामजन्म शर्मा जी मंडल संगठन सचिव जयशंकर प्रसाद जी महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुमन जी जिला सचिव श्री लता जी जिला कोषाध्यक्ष अनीता देवी, रीना देवी के साथ-साथ तमाम नंदवंशी साथी उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट