ग्राम विकास इंटर कॉलेज खुटहन के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने अटेवा की ग्रहण की सदस्यता

पुरानी पेंशन शंखनाद रैली में रामलीला मैदान में हुंकार भरेंगे  ग्राम विकास इंटर कॉलेज खुटहन के शिक्षक


शाहगंज। ग्राम विकास इंटर कॉलेज खुटहन में प्रधानाचार्य अरविंद कुमार सहित कॉलेज के शिक्षकों ने शुक्रवार को अटेवा की सदस्यता ग्रहण की। उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि बुढ़ापे में सरकारी कर्मचारियों एवं शिक्षकों के लिए पेंशन ही एकमात्र सहारा है। पुरानी पेंशन ही उनके लिए बुढ़ापे की लाठी से कम नहीं है। वृद्धावस्था में जब परिवार के लोग साथ नहीं देते हैं तो ऐसी परिस्थिति में पेंशन ही सहारा बनती है।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरकार अध्यापकों और सरकारी कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी को छीनना चाहती है जिसे किसी कीमत पर भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपने वक्तव्य में बताया कि एक तरफ जहां सरकार अपने सांसदों विधायकों को मात्र 5 वर्षों बाद ही सेवानिवृत्ति के पश्चात पेंशन देती है ठीक वहीं पूरी जिंदगी भर संघर्ष करके नौकरी पाने के बाद सरकार प्रदेश के लाखों शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।


 उन्होंने 1 अक्टूबर 2023 को रामलीला मैदान में होने वाली पेंशन शंखनाद रैली में भारी से भारी संख्या में पहुंचकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने और हुकार भरने के लिए शिक्षकों से अपील किया। जिला प्रवक्ता विनय वर्मा ने समस्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री वर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है किसी के बाप की बपौती नहीं है। उन्होंने आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया ।इस अवसर पर  ईश्वरदेव यादव,लाल बहादुर यादव, देवेंद्र प्रजापति, सुनील कुमार, नीरज यादव, अमृतलाल यादव,दीपचंद, कुसुम यादव ,अरविंद यादव, संजय कुमार ,आनंद स्वरूप, केशव कुमार  मौर्य, पंकज यादव, अमित मिश्रा ,राजेंद्र मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट