जुलूस के दौरान हाथी भड़का , बाजा बजाने वाले को पटका

चंदौली ।। चंदौली में उस समय अफरातफरी मच गई जब जुलूस में झांकी निकालने के दौरान एक हाथी ने सूंड से एक युवक को पटक दिया। जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद तो लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टर के अनुसार युवक की हालात सामान्य है।

जिले में सकलडीहा के तेनुवट गांव में मूर्ति स्थापना के लिए जुलूस और झांकी निकाली जा रही थी। इसी दौरान जुलूस में चले रहे हाथी ने बाजा बजा रहे एक युवक पर हमला कर दिया। इसके बाद मौके पर काफी देर तक हड़कंप की स्थिति बनी रही। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट