
खेलकूद से होगा सशक्त भारत का निर्माण:प्रो. अरविंद कुमार सिंह
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Aug 26, 2023
- 101 views
शाहगंज । नाग पंचमी के त्यौहार के दिन युवाओं में खेलकूद के प्रति बढ़ रही उदासीनता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर ,जौनपुर राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो.अरविंद कुमार सिंह ने अपने हृदय के उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि नाग पंचमी का त्यौहार युवाओं में खेलकूद की भावना को बढ़ावा देता है। यह त्यौहार प्राचीन काल से भारत में सांस्कृतिक व धार्मिक परंपरा का संवर्धन करता रहा है।इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद को बढ़ावा मिलता था।आधुनिकता के दौर में ऐसी परंपराओं का क्षरण हो रहा है जिसे फिर से स्थापित किया जाना चाहिए। यदि इसी प्रकार से खेलकूद और व्यायाम आदमी युवाओं की दिलचस्पी कम होती रही तो पूरा भारत देश ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व बीमारियों से ही जूझता रहेगा।
जिसका दुष्परिणाम यह होगा कि संपूर्ण समाज औषधि व्यसन के लिए मजबूर हो जाएगा। उत्तम स्वास्थ्य के लिए खेलकूद और शारीरिक व्यायाम अति आवश्यक है। इससे न केवल हमारा शरीर पूर्ण रूप से स्वस्थ होगा बल्कि एक स्वस्थ मस्तिष्क का निवास हमारे शरीर में होगा। हमारा मन सदैव सकारात्मक दिशा की तरफ ही अग्रसर होगा जिसके परिणाम स्वरूप देश का नागरिक अपनी ऊर्जा को राष्ट्र के उत्थान और विकास में सदुपयोग करेगा। इससे एक सशक्त भारत का निर्माण होगा। खेलकूद के प्रति उदासीनता बरतना तमाम बीमारियों और दुख की जड़ है इसे समूल नष्ट करने के लिए खेलकूद अत्यंत आवश्यक है।
रिपोर्टर