बिना डिग्री की क्लीनिक चलाने वाली महिला डाॅक्टर के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर मजदूरों के शहर के नाम से पहचाना जाता है। यहां पर दूसरे राज्यों से भारी संख्या में मजदूर आकर स्लम क्षेत्रों में रहकर पॉवर लूम सहित गोदाम क्षेत्रों में दिहाड़ी मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते है। इन्हीं के बीच बिना वैद्यकिय डिग्री पत्र प्राप्त किये ही अनेक लोगों द्वारा क्लीनिक खोलकर मरीजों का उपचार किया जाता रहा है। जिसके कारण काई बार उपचार के दरमियान मरीज़ों तक मृत्यु होने तक मामले उजागर हो चुके है। भिवंडी पालिका के चिकित्सा विभाग द्वारा ऐसे फर्जी डाॅक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुहिम की शुरुआत की है। इसी क्रम में भंडारी कंपाउंड के विठ्ठल नगर में श्रीमति महमूदा असलम अंसारी (40) नामक महिला बिना किसी वैद्यकिय डिग्री के ही क्लीनिक खोलकर एलोपैथिक मेडिसिन व उपकरण इस्तेमाल कर नागरिकों का उपचार करने की शिकायत पालिका के चिकित्सा विभाग प्रमुख को मिली थी। भिवंडी पालिका के वैद्यकिय अधिकारी डाॅ.जयवंत नामदेव धुले व उनकी टीम ने उक्त क्लीनिक का निरीक्षण किया तो पता चला कि क्लीनिक चला रही महिला के पास किसी प्रकार की वैद्यकिय उपचार करने के लिए डिग्री नहीं है। डाॅ. धुले ने इस महिला के खिलाफ भोईरवाडा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने फर्जी डाॅक्टर बन कर क्लीनिक चला रही श्रीमति महमूदा असलम अंसारी के खिलाफ महाराष्ट्र प्रोक्टीशनर एक्ट्र 1961 के कलम 33,36 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एस.एस. मागाडे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट