ट्रक ड्राइवर करोड़ रूपये का माल लेकर हुआ फरार

भिवंडी।। भिवंडी के ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक कंपनियों के गोदाम है। इन्हीं गोदामों में दूसरे राज्यों से माल लाकर मुंबई सहित अन्य शहरों में बिक्री के लिए भेजा जाता है। एक ऐसे गोदाम में गुजरात राज्य, अहमदाबाद जिले से करोड़ रूपये का माल लेकर भिवंडी ओवली गांव के लिए निकला कंटेनर भिवंडी नहीं पहुंचने पर ट्रांसपोर्टर ने ट्रक ड्राइवर पर करोड़ रूपये का माल चोरी करने की आरोप लगाते हुए नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक 17 अगस्त को एन.जी.मामानी ट्रांसपोर्ट के कंटेनर नंबर जी.जे. 01 के.टी.2272 के ड्राइवर रफिक महबूब ने गुजरात के अहमदाबाद से ब्लु डर्ट कुरियर कंपनी का माल जिसमें आयपैड, लैपटॉप,मशीनरी पार्ट, टोनर, आयफोन, मोबाइल इत्यादि कुल एक करोड़ 10 लाख 63 हजार 752.39 रूपये कीमत के समान लोड़कर भिवंडी स्थित सागर कांप्लेक्स ओवली गांव भिवंडी के लिए निकला था।किन्तु इस दरमियान कंटेनर ड्राइवर ने अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर गंतव्य स्थान पर माल ना पहुंचाकर चोरी कर लिया है। इस प्रकार की शिकायत ट्रांसपोर्टर नाईम गफूर भाई मामानी ने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर के खिलाफ भादवि की धारा 407 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक रोहन एल शेलार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट