बीमा के प्रति अल्पज्ञान के कारण योजनाओं का उचित लाभ नहीं ले पा रहे उपभोक्ता

जौनपुर ।। भारत देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा के संबंध में जानकारी बहुत कम होने के कारण लोग अपने लिए उपयुक्त बीमा नहीं ले पाते। शहरी क्षेत्रों के वह लोग जो ग्रामीण क्षेत्रों से शहर जाकर मध्यम स्तर की नौकरी करते हैं या मजदूर वर्ग से जुड़े हैं, उन्हें भी बीमा क्षेत्र की जानकारी अक्सर कम ही होती है जिससे वह अन्य कंपनियों के झांसे में आकर अपना धन बर्बाद कर देते हैं।

अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने तो सहारा, पीएसीएल, आदि जैसी कॉपरेटिव सोसायटी या एनबीएफसी कंपनियों को ही बीमा कम्पनी समझकर उसमें अपना धन निवेश कर दिया और जब इन कंपनियों से समय पर धन वापसी नहीं हुई तो निवेशकों को यह लगा कि भारतीय जीवन बीमा निगम के अलावा निजी बीमा कंपनियां लोगों से धन निवेश करवाकर भाग जाती हैं जिससे निजी बीमा कंपनियों के कार्यकर्ता को बहुत दिक्कत का सामना करना होता है।

इस प्रकार लोगों बात करने से यह बात समझ में आती है कि बीमा के प्रति अज्ञानता के कारण उपभोक्ताओ को उचित बीमा का लाभ नहीं मिल पाता जबकि भारत सरकार के भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण ने टाटा, बिरला, रिलायंस, श्रीराम, बजाज, एस बी आई, एचडीएफसी, जैसी बहुत सी भारत की जानी मानी कंपनियों को जीवन बीमा व साधारण बीमा में कार्य करने का लाइसेंस जारी किया है जिससे उपभोक्ता को कंपनियों की प्रतिस्पर्धा में अधिक से अधिक लाभ मिल सके। दुखद बात तो यह है कि अक्सर भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंट भी एन बी एफ सी तथा कोऑपरेटिव सोसायटी का हवाला देकर  निजी बीमा कंपनियों के भाग जाने की बात कहकर उपभोक्ता को भड़का देते हैं, जिसके परिणाम स्वरूप उपभोक्ताओं को निजी बीमा कंपनियों के प्रति विश्वास खराब हो जाता है इससे निजी बीमा कंपनी कार्यकर्ताओं को लोगों को योजना समझाने में बहुत समस्या का सामना करना होता है। 

कुछ निजी तथा सरकारी बीमा कंपनियों के एजेंट ने भी लोगों को मिसगाइड करके उनका धन लैप्स करवा दिया है जिसके परिणामस्वरूप ईमानदार बीमा सलाहकारों को उपभोक्ता लोगों को समझाने में बहुत दिक्कत होती है।

बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण को समय समय पर बीमा के प्रति जागरूकता अभियान, समाचार पत्रों  तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से लोगों में फैलाना चाहिए जिससे लोग अच्छी बीमा योजना लेकर  स्वयं तथा परिवार को आर्थिक सुरक्षा कवच प्रदान कर सकें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट