
भारी मात्रा में कप सिरप बरामद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 28, 2023
- 320 views
भिवंडी।। शहर के स्लम क्षेत्रों में नशे की रूप में युवाओं द्वारा भारी मात्रा में कप सिरप का सेवन किया जाता है गत सप्ताह शांतिनगर पुलिस ने सांईबाबा मंदिर के पास से एक ऑटो रिक्शा में लाखों रूपये कीमत के कप सिरप बरामद किया था। इसी क्रम में भिवंडी शहर पुलिस ने क्वाटर गेट, नदीम पहलवान की बिल्डिंग के पीछे एक झोपड़े में छापामार कर कप सिरप की 155 बोतलें बरामद की है। जिसकी बाज़ार कीमत लगभग 30, 225 रूपये बताई जाती है। पुलिस ने इस मामले में तबरेज अब्दुल रहमान मोमिन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वही पर इसका दूसरा साथी आवेश अब्दुल रहमान मोमिन उर्फ टिटू पुलिस के चंगुल से बचकर फरार होने में कामयाब रहा। दोनों आरोपी अपने फायदे के खातिर नशे के रूप में इस्तेमाल होने वाली कप सिरप की बिक्री कर रहे थे। शहर पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक कोलते कर रहे हैं।
रिपोर्टर