भिवंडी में लव जिहाद

प्रेम जाल में फंसाकर बनाए संबंध और फिर धर्मांतरण

राजू निकला चार बच्चों का बाप

भिवंडी।। देशभर में लव जिहाद को लेकर माहौल गर्म है वही ठाणे के भिवंडी में लव जिहाद का मामला सामने आया है। अपने पति से अलग रह रही एक 27 वर्षीय हिन्दू महिला को मुस्लिम युवक ने हिन्दू बताकर पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती किय और उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर हिन्दू रीति रिवाज के नुसार शादी कर उसके साथ रहने लगा। काफी दिनों बाद महिला को पता चला कि उसका पति हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है। तब मुस्लिम युवक ने महिला पर इस्लाम धर्म स्वीकार कर मुस्लिम तरीके से शादी करने के लिए दबाव बनाया। प्रेम दीवानी महिला ने इस्लाम धर्म स्वीकार कर मुस्लिम धर्मानुसार निकाह कर दो साल तक उसके साथ रही और फिर उसके पति ने एक कागज के टुकड़े पर लिख दे दिया कि उसने उसे तलाक दे दिया है। पति शादीशुदा और चार बच्चों का पिता होने की बात सामने आने के बाद मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर शहर पुलिस ने बलात्कार सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

अंजली ( बदला हुआ नाम) अपने पति से अलग को 7 वर्षीय बीमार बेटी के साथ रहती थी। सोशल मीडिया पर राजू नामक व्यक्ति ने पहले उससे दोस्ती की। आसपास के लोगों ने उसकी बीमार बेटी को दरगाह ले जाने के लिए सलाह दिया। राजू भी भिवंडी का रहने वाला था। इसलिए महिला ने राजू से संपर्क किया और मदद मांगी तो राजू ने उसकी मदद की। इस दरमियान राजू ने महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसे हिन्दू व अविवाहित होने की बताकर उसे एक लॉज में ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किये। होटल व्यवसायी होने की बात बताकर तथा शादी के बाद सात वर्षीय बेटी का पालन पोषण करने का वादा कर राजू ने 26 जनवरी 2020 को धामणकर नाका इलाके की एक बिल्डिंग के फ्लैट में महिला से हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली और एक साल तक फ्लैट किराए पर लेकर रहा। एक साल बाद राजू ने अंजलि को बताया कि वह मुस्लिम है और उसका नाम सिराज कुरेशी है और यदि वह अब उसके साथ रहना चाहती है तो उसे मुस्लिम तरीके से शादी करनी पडेगी। अंजलि को इस दरमियान पता चला कि राजू की पहली पत्नी है और उससे उसके चार बच्चे है तब अंजलि को एहसास हुआ कि राजू ने उसे धोखा दिया है। इसके बावजूद प्यार में पागल अंजलि ने मौलवी व साक्षीदार की उपस्थिति में इस्लाम धर्म स्वीकार करते साकीना ( काल्पनिक नाम) बनकन दोबारा राजू उर्फ सिराज कुरेशी के साथ 31 मई 2022 को मुस्लिम तरीके से निकाह कर लिया।

कुछ दिनों बाद राजू उर्फ सिराज कुरेशी अंजलि उर्फ साकीना ( काल्पनिक नाम) से कहा कि हमारे घर वाले गैबीनगर स्थित पैतृक संपत्ति से बेदखल कर देंगे।इसलिए हमें तलाक दे दो‌। जब अंजलि ने तलाक देने से इनकार कर दिया तो राजू उर्फ सिराज कुरेशी ने उसके साथ मारपीट की और 4 मई 2023 को महिला को एक कागज के टुकड़े पर तीन बार तलाक तलाक तलाक लिखकर तलाक दे दिया। इस मामले में अंजलि ने शहर पुलिस थाना पहुंचकर राजू उर्फ ​​सिराज कुरेशी के खिलाफ बलात्कार समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट