2005 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारियों को स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या ( प्राण) किट का आवंटन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 30, 2023
- 789 views
भिवंडी पालिका कार्ड बनाने वाली राज्य की पहली महानगर पालिका ---- पालिका आयुक्त अजय वैद्य
भिवंडी।। केंद्र और राज्य सरकारों के निर्देशों के अनुसार संशोधित राष्ट्रीय पेंशन योजनानुसार नवंबर 2005 के बाद सरकारी सेवा में शामिल होने वाले सभी कर्मचारियों को स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या (प्राण) कार्ड प्राप्त करना आवश्यक है। पालिका आयुक्त और प्रशासक अजय वैद्य ने कहा प्राण कार्ड के अनेक आर्थिक फायदे है। जिसको सभी कर्मचारियों को लेना चाहिए। भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगर पालिका इस तरह की पहल शुरू करने वाली राज्य की पहली महानगर पालिका है। महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार की राष्ट्रीय सेवानिवृत्ति योजना के तहत 1 नवंबर 2005 के बाद सरकारी सेवा में शामिल होने वाले प्रत्येक कर्मचारी को एनपीएस में शामिल करने के लिए स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या (प्राण) किट तैयार की गई है। इस प्राण कार्ड कीट का वितरण प्रशासक और आयुक्त अजय वैद्य के शुभ हाथों से किया गया। यह प्राण कार्ड केंद्र और राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार उपलब्ध कराया जा रहा है। लगभग उन्नीस सौ कर्मचारी ऐसे हैं जो एक नवंबर 2005 के बाद पालिका के सेवा में भर्ती हुए। ऐसे सभी कर्मचारियों का स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या (प्राण) कार्ड स्थायी रूप से जारी किये जाएगें। ऑनलाइन पंजीकरण और सेवानिवृत्ति खाता संख्या यानी प्राण कार्ड प्राप्त करने के लिए पासवर्ड लेने जैसे अन्य प्रशासनिक मामले को पूरा कर लिया गया है। इस प्राण कार्ड का वित्तीय लाभ उन सभी कर्मचारियों को उपलब्ध होगा जो 2005 के बाद सरकारी सेवा शामिल अथवा पेंशन धारक में है। 2005 के बाद सरकारी सेवा में आये सभी कर्मचारियों को इस प्राण कार्ड निकाल लेने की आवश्यकता है। पालिका आयुक्त एवं प्रशासक अजय वैद्य ने बताया कि भिवंडी महानगर पालिका केंद्र और राज्य सरकार में राष्ट्रीय पेंशन योजना लागू करने वाला महाराष्ट्र का पहली महानगर पालिका है। इस योजना को लागू करने वाले पालिका आयुक्त अजय वैद्य को भविष्य निधि विभाग प्रमुख प्रकाश राठौड़, भविष्य निधि विभाग के अधीक्षक अनिल राठौड़ ने बधाई दी है।मनपा के सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में मनपा के अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, सामान्य प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव,जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, भविष्य निधि विभाग प्रमुख प्रकाश राठौड़, भविष्य निधि विभाग के अधीक्षक अनिल राठौड़ तथा भारी संख्या में अन्य कर्मचारी वर्ग मौजूद थे।
रिपोर्टर