भिवंडी पालिका आयुक्त से सोमवार व शुक्रवार को 4 से 5 बजे तक नागरिक कर सकते है मुलाकात
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 01, 2023
- 276 views
भिवंडी।। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आगंतुकों के लिये निश्चित समय आरक्षित करने के संबंध में दिनांक 28 मार्च 2023 को परिपत्र जारी किया है। इस परिपत्र नुसार पालिका आयुक्त अजय वैद्य से कार्यालयीन कार्य दिवस के दिन यानी सोमवार व शुक्रवार को शाम 4 से 5 बजे तक मुलाकात करेंगे। आयुक्त से मिलने से पहले नागरिकों संबंधित विभाग के प्रमुख और संबंधित नियंत्रण अधिकारी से मिलना होगा। आयुक्त से मिलने आने पर सभी शिकायतकर्ताओं को अपनी शिकायतों का दो सेट लाना जरूरी है। तभी नागरिक प्रशासक एवं आयुक्त से मिल सकेंगे। आयुक्त से मिलने से पहले नागरिक संबंधित विभाग प्रमुख और नियंत्रण अधिकारी से प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार शाम 4 से 5 बजे तक मिल सकते है। नागरिकों और आगंतुकों को इस परिवर्तन पर ध्यान देने की जरूरत है तभी आयुक्त से मुलाकात हो सकती है। शाम 5.30 बजे के बाद मुख्यालय गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मी आवश्यक काम होने के बाद नागरिकों को मुख्यालय में प्रवेश दें अन्यथा प्रवेश से वर्जित रखा जाये। जिन नागरिकों को महत्वपूर्ण कार्य है उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे पहले संबंधित विभाग के प्रमुख से संपर्क करें और उसके बाद ही नागरिकों को साढ़े पांच बजे के बाद कार्यालय में प्रवेश करने दें। शाम 4 बजे से 5 बजे के बीच दौरे के दौरान नागरिकों की शिकायतों का निवारण होने के बाद संबंधित नागरिकों से कार्यालय छोड़ने की अपेक्षा की जाती है। कार्यालय से बाहर नहीं जाने वाले ऐसे नागरिकों के खिलाफ सुरक्षा कर्मियों द्वारा कार्रवाई की जायेगी। नागरिकों से सहयोग करने की अपील आयुक्त ने की है।
रिपोर्टर