जर्जर इमारतों पर पालिका का हथौड़ा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 01, 2023
- 439 views
भिवंडी।। भिवंडी पालिका के आयुक्त एवं प्रशासक अजय वैद्य के आदेशानुसार उपायुक्त अतिक्रमण दीपक जिंझाड के मार्गदर्शन में जर्जर इमारतों पर लगातार निष्कासन की कार्रवाई शुरू है। प्रभाग स्तर पर ऐसी इमारतों को चिन्हित कर सबसे पहले उसकी बिजली व पानी सप्लाई को खंडित कर दी जाती है उसके बाद ठेकेदार के माध्यम से ऐसी इमारतों को निष्कासित करने का काम शुरू किया गया। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक एक तथा चार अंर्तगत दो जर्जर इमारतों को निष्कासित करने का काम शुरू किया है। प्रभाग समिति क्रमांक चार के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने नवीन गौरीपाडा, हंडी कंपाउंड स्थित संपत्ति क्र.893 व 915 दोनों संपत्तियां को अति जर्जर घोषित किया था। इन दोनों इमारतों को पहले ही मनुष्यविहीन करवाकर बिजली व पानी सप्लाई खंडित कर दिया गया था। सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने गुरूवार सुबह अतिक्रमण टीम, स्थानीय पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में ठेकेदार के माध्यम से उक्त दोनों जर्जर इमारतों को निष्कासित करने का काम शुरू किया है। इसी तरह प्रभाग समिति क्रमांक एक अंर्तगत जब्बार कंपाउंड स्थित संपत्ति क्र.1901 जो अत्यंत जर्जर हो चुकी थी। इस इमारत के रहने वाले रहीवासियों को सहायक आयुक्त सुदाम जाधव ने इमारत खाली करने के लिए नोटिस जारी किया था। किन्तु रहीवासियों ने उक्त इमारत को खाली नहीं किया। जिसके कारण सहायक आयुक्त सुदाम जाधव व उनकी टीम ने शांतिनगर पुलिस की मौजूदगी में इमारत से लगभग 32 बिजली कनेक्शन को खंडित करते हुए मीटर जब्त कर लिया तथा पानी सप्लाई को खंडित कर दिया है। इस कार्रवाई से जर्जर इमारतों में रहने वाले रहिवासियों में हड़कप मचा हुआ है।
रिपोर्टर