
तीन यूट्यूबर पत्रकारों पर हफ्ता उगाही का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 03, 2023
- 645 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगभग दो दर्जन लोगों ने यूट्यूब पर फर्जी न्युज चैनल खोलकर न्युज जैसा विडियो बनाकर वायरल करने का गोरखधंधा शुरू किया है। ऐसे लोग अपने पहचान पत्र पर स्वयं हस्ताक्षर कर स्वत: सहित एक दर्जन से अधिक लोगों को प्रेस कार्ड भी जारी कर देते है। ऐसे लोग अवैध धंधो सहित लोगों का विडियो निकाल कर प्रसारित करने की धमकी देकर जमकर उगाही करते है। ऐसे उगाही करने वाले तीन सोशल मीडिया के स्वयं घोषित पत्रकारों पर शांतिनगर पुलिस ने हफ्ता उगाही, रंगदारी सहित अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक भिवंडी के भादवड स्थित एक निजी अस्पताल का विडियो बनाकर प्रसारित करने की धमकी देते हुए अस्पताल प्रबंधक से 25 हजार रूपये की रंगदारी की मांग किया। किन्तु अस्पताल प्रबंधक द्वारा रंगदारी की रकम नहीं देने से अस्पताल का विडियो लाईफ इन भिवंडी ( LIB) नामक यूट्यूब चैनल से प्रसारित कर दिया यही नहीं उक्त विडियो को सोशल मीडिया के वाट्शाप व फेसबुक पर शेयर भी किया। अस्पताल प्रबंधक ने यूट्यूबर इमरान, सोहेल और नियाज शेख के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज करवाया है। शांतिनगर पुलिस ने तीनों के खिलाफ भादवि की धारा 385,501,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सुत्रों की माने इसी अस्पताल का विडियो चार से पांच अन्य युटुबर स्वयं घोषित पत्रकारों ने अपने अपने यूट्यूब चैनलों पर प्रकाशित किया था। किन्तु पुलिस की कार्रवाई देखकर अपने अपने यूट्यूब चैनल से उक्त विडियो डिलीट कर दिया है। यूट्यूब पर फर्जी चैनल वाले बकायदे एक गिरोह बनाकर नागरिकों व व्यवसायियों से हफ्ता उगाही, रंगदारी मांगते हुए पत्रकारिता पेशे को कलाकित करने का गोरखधंधा शुरू किया। जिसकी जांच करने की आवश्यकता है।
रिपोर्टर