जालना लाठी हमले के विरोध में भिवंडी मराठा समुदाय का प्रदर्शन

भिवंडी।। मराठा आरक्षण के लिए जालना में चल रहे अनशन पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज के खिलाफ मराठा समाज के लोग जगह जगह पर तीव्र निषेध करते हुए प्रदर्शन व आन्दोलन कर रहे है। इसी क्रम में भिवंडी शहर के सकल मराठी समाज के अध्यक्ष सांईनाथ पवार कार्याध्यक्ष सुभाष माने के नेतृत्व में मराठा समाज के लोगों ने रविवार सुबह ही छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर इकट्ठा होकर इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वही पर कार्याध्यक्ष सुभाष माने ने मांग किया कि राज्य सरकार इस घटना को स्वीकार करते हुए अनशन पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। यही नहीं जालना के पुलिस अधीक्षक को तत्काल निलंबित करें। इस प्रदर्शन के बाद सकल मराठा समाज के भिवंडी शहर अध्यक्ष साईनाथ पवार,कार्याध्यक्ष सुभाष माने, खजिनदार अशोक कुमार फडतरे, सचिव दीपक कदम प्रमुख पदाधिकारी अरूण राऊत, प्रवीण पाटिल, भूषण रोकड़े आदि ने भिवंडी प्रांत अधिकारी अमित सानप को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट