
दो मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा पांच जख्मी, एक मासूम बच्ची सहित महिला की मौत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 03, 2023
- 381 views
भिवंडी।। भिवंडी महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक चार अंर्तगत परशुराम टावरे स्टेडियम के पास साहिल होटल के पीछे एक दो मंजिला इमारत आधी टूटकर शनिवार देर रात गिरने से इसके मलबे में दबने से दो की मृत्यु तथा पांच लोग जख्मी हुए है। इस घटना से पुरे परिसर में मातम छाया हुआ है। इस हादसे के बाद पालिका की स्वास्थ्य टीम नदारद थी। स्थानिकों ने मलबे से निकाले गये घायलों को ऑटो रिक्शा द्वारा निजी अस्पताल अलमोइन हास्पिटल ले जाया गया। जहां पर डाॅक्टरों की टीम ने एक वर्षीय मासूम बच्ची तस्लिम कौसर मोमिन तथा एक महिला उइमा लतिफ मोमिन ( 40) को मृत्यु घोषित कर दिया है। प्रभाग समिति क्रमांक चार अंर्तगत न्यू गौरी पाडा घर नंबर 441,849 को प्रभाग के सहायक आयुक्त ने जर्जर घोषित करते हुए इमारत के मालिक अब्दुल बारी गुलाम मुस्तफा को इमारत खाली करने के लिए नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद इसी जर्जर इमारत में कई परिवार रहते थे। यह इमारत शनिवार रात साढ़े 12 बजे के दरमियान अचानक तास के पत्ते की भांति टूटकर गिर पड़ी। इसके मलबे में कई लोगों की फंसे होने की जानकारी स्थानिकों ने पालिका के आपातकालीन विभाग को दी। परन्तु आपातकालीन विभाग के पास कोई पर्याप्त साधन नहीं होने के कारण इसकी सूचना ठाणे स्थित टीडीआरएफ टीम की दी गई। लगभग रात डेढ़ बजे के करीब घटना स्थल पर पहुंची टीडीआरएफ, भिवंडी अग्निशमन विभग तथा पालिका के आपातकालीन विभाग के कर्मचारियों नॆ रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया और मलबे में दबे सात लोगों को बाहर निकाला गया। जिसमें एक मासूम बच्ची सहित एक महिला की मृत्यु गई है। इसी इमारत के तल मंजिल पर पॉवर लूम कारखाना चलाया जा रहा था। जिसके कारण पूरी इमारत में कंपन होता था। एक मंजिला इमारत पर दो मंजिले का निर्माण कार्य अवैध रूप से किया गया था। हादसे के कुछ घंटे पहले इमारत में चोर घुसने की आफवाह होने से अधिकांश लोग इमारत के नीचे आ गये थे। तभी इमारत के पीछे का हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। नही तो बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था।
सफाई कर्मचारी संभाल रहे है एरिया वसूली का काम:
पालिका ने एरिया क्लर्क के पद पर सफाई कर्मचारियों को प्रभारी एरिया क्लर्क के पद में नियुक्ति की गई है। ऐसे कर्मचारियों को ज्ञान नहीं होने के कारण इमारतों का लेखा जोखा, निर्माण संबंधी कोई जानकारी इनके पास नहीं होती है। जिसके कारण आऐ दिन ऐसे हादसे होते रहते है। सफाई कर्मचारी से बने प्रभारी क्लर्क केवल दिगारबाद, संपत्ति हस्तांतरण, संपत्ति मालिकों के मृत्यु पश्चात उनके वारिसों के नाम संपत्ति करने आदि कार्यो को प्राथमिकता देते है। इनमें इनकी मोटी कमाई हो जाती है। आर्थिक कमाई के कार्यों में लिप्त होने के कारण ना तो इनसे टैक्स की वसूली हो पाती है और ना ही इमारतों के संरचना व निर्माण की जानकारी इनके पास रहती है। पिछले दो माह में इसी प्रभाग समिति अंर्तगत कई जर्जर इमारतों के स्लैब व गलियारे गिरने की घटनाएं घटित हो चुकी है। परन्तु इन मामलों में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी।
पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त ने किया घटना स्थल का दौरा :
भिवंडी महानगर पालिका के आयुक्त अजय वैद्य ने देर रात ही घटना स्थल का दौरा किया और निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे घायलों से मुलाकात की और इस घटना की जांचकर दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए आश्वासन दिया है और घटना पर दुःख भी जताया है। परन्तु आपातकालीन व्यवस्था
पत्रकारो द्वारा पूछे गये सवालों पर कोई जवाब ना देते हुए वहां से चले गये। हलांकि टीडीआर एफ की टीम ने रात के सवा दो बजे इस रेस्क्यू आपरेशन को बंद कर दिया है।
-----------------------------------------------------------------
घायलों व मृतकों सूची :
बुशरा आतिक मोमिन (35)
उरसा अतिफ मोमिन ( 04)
फरजाना लतिफ मोमिन (50)
आदिमा अतिफ मोमिन ( 07)
लतिफ मोमिन (55)
तस्लिम कौसर मोमिन (01 मृत)
उइमा लतिफ मोमिन (40 मृत)
रिपोर्टर