नशाखोरी युवाओं और समाज को नहीं बल्कि देश को नुकसान पहुंचा रही है - समीर वानखेड़े

भिवंडी।। नशीले पदार्थों के सेवन से न केवल युवा पीढ़ी, समाज को नुकसान हो रहा है बल्कि देश को भी भारी नुकसान पहुंचता है। नशे के कारोबार से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल चरमपंथी संगठन देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए करते है और इसके लिए युवाओं को नशे की लत से दूर रहने की जरूरत है। विवादास्पद गतिविधियों के कारण सुर्खियों में रहने वाले आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े ने भिवंडी के श्री इंद्रपाल बाबूराव चौघुले लाॅ कॉलेज में मुंबई की आत्मसंमन मंच संस्था द्वारा आयोजित "महिलाओं को सम्मान के साथ काम करने का अधिकार, समस्याएं और चुनौतियां" विषय पर छात्रों के लिए आयोजित एक मार्गदर्शन बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुझे किसी से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं काम करते हुए हमेशा सच्चाई की लड़ाई लड़ता रहता हूं अगर हर कोई अपने जीवन में संघर्ष को प्रेरणा का स्रोत मानकर चले तो कभी किसी को असफलता नहीं मिलेगी। किसी से डरने की जरूरत नहीं होगी।

इस सामाजिक आंदोलन विचारमंच के मंच से हम नशामुक्ति, रक्तदान, अंगदान को बढ़ावा देंगे। केंद्रीय व राज्य स्तरीय प्रशासनिक सेवा के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे है। समीर वानखेड़े ने छात्रों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर भी दिया। पत्रकारों द्वारा जब पूछा गया कि कौन सी फिल्म है तो समीर वानखेड़े का शाहरुख खान की फिल्म जवान के प्रमोशन को लेकर एक्स पर दिया गया। जो चर्चा में है। तब उन्होंने कहा कि कौन सा सिनेमा ? कौन हिरो ? मैं किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं जानता‌‌। भारत रत्न डाॅ. बाबा साहेब आंबेडकर और छत्रपति शिवाजी महाराज जिसके आदर्श है। उन्हें किसी हीरों की जरूरत नहीं है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम बाबुराव चौगुले,आत्मसम्मान मंच संस्था के नित्यानंद शर्मा, प्राचार्या डॉ. गायत्री पाटिल उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट