कर्ज दिलाने के नाम पर महिला से तीन लाख की ठगी

भिवंडी।। भिवंडी के काल्हेर गांव में रहने वाली एक महिला को सस्ते दर पर कर्ज दिलाने का झांसा देकर तीन लाख रूपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने पनवेल निवासी गणेश रामचंद्र सांवत के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। काल्हेर की रहने वाली हर्षाली माधव ठक्कर (38) को पैसों की जरूरत थी। इसलिए बैक से कर्ज लेने की दस्तावेज़ इकट्ठा कर रही थी। इसी दरमियान उसकी पहचान पनवेल, चांभारानी गांव के रहने वाले गणेश रामचंद्र सावंत से होती है। गणेश ने हर्षाली को एक रूपये ब्याज की दर से 25 लाख रूपये का कर्ज दिलाने का आश्वासन दिया और कर्च दिलाने के पूर्व तीन लाख रूपये सिक्योरिटी व डिपॉजिट के नाम पर गुगल पे और रोक रकम से ले लिया। किन्तु सिक्योरिटी डिपॉजिट रकम लेने के बावजूद कर्ज नहीं दिलाया। तब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट