पालिका के सहायक आयुक्त के साथ हाथापाई दो लोगों पर मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक एक के सहायक आयुक्त सुदाम जाधव अपने अतिक्रमण टीम के साथ चांविद्रा गांव के सर्वे नंबर 95/1,95/5, 39/1 पैकी पर बन रहे अवैध मकानों को ध्वस्त करने लिए एक सितंबर को दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब गये हुए थे। इस दरमियान उक्त स्थान पर बिना अनुमति के मकान बनाने वाले इरफान खान, शकील अंसारी ने सहायक आयुक्त सुदाम जाधव के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए सरकारी काम में बाध्या उत्पन्न किया। यही नहीं शकील ने सुदाम जाधव को धक्का भी दिया इसके साथ उन्होंने धमकी दी कि दुबारा इधर वापस दिखाई पड़े तो तुम्हारा हाथ पैर तोड़ दूंगा। जिसकी शिकायत सहायक आयुक्त ने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज कराया है। पुलिस ने इरफान खान, शकील अंसारी  के खिलाफ भादवि की धारा 353,332,504,506,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच महिला पुलिस उप निरीक्षक शीतल लोमटे कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट