शिवानी यादव संभालेंगी जज का पदभार, यदुवंशी समाज सेवा संस्था ने दी शुभकामनाएँ

भिवंडी ।। जौनपुर की बेटी शिवानी यादव ने यूपी पीसीएस (जे)2022 के परिणाम घोषित होते ही लोगों को जैसे ही जानकारी मिली लोगों द्वारा बधाई संदेश व बधाई देने वालों का तांता लग गया । इसी तरह मुंबई से संचलित यदुवंशी समाज सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत यादव , महासचिव सभाजीत यादव , कोषाध्यक्ष लालमनी यादव , कार्याध्यक्ष जयसरोज यादव ,राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य सूरजपाल यादव व उनकी पूरी कमेटी ने शिवानी के उज्वल भविष्य की कामना करते हुये शुभकामनाएँ दिये हैं । बतादें कि शिवानी ने पीसीएस जे में 74वीं रैंक हासिल कर अपने माता पिता के साथ अपने जिला और अपने समाज को गौरवान्वित किया है । वहीं शिवानी के नाना नानी के सपनों को पूरा किया । ज्ञात हो कि जौनपुर खुटहन थाना क्षेत्र बिशुनपुर निवासी अपने मामा जज अनिल यादव की प्रेरणा से व अपने नाना पूर्व ग्रामविकास अधिकारी कपिलदेव यादव व नानी पूर्व प्रिंसिपल श्रीमती शयाम लली यादव के प्रोत्साहन व एडवोकेट पिता एवं माता का विशेष योगदान रहा है । शिवानी यादव ने हाईस्कूल व इंटर मीडिएट वाराणसी के सबनीस से प्रथम डिविजन व इलाहाबाद से एलएलबी एल एल एम प्रथम क्रमांक से उत्तीर्ण कर तैयारी में लगी और आज जीत की बुलंदी हासिल की है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट