आदर्श रामलीला मंडल द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Sep 05, 2023
- 94 views
कल्याण ।। आदर्श रामलीला मंडल की तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुधवार 5 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में अखंड रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया है जिसका समापन 6 सितंबर को रात्रि कृष्णा जन्म उत्सव के साथ किया जाना है इसकी जानकारी संस्था के पदाधिकारी ने दी है ।
बताते चले की कल्याण पूर्व के गुण गोपाल मंदिर प्रांगण में हर वर्ष आदर्श रामलीला मंडल की तरफ से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया जाता रहा है इसी क्रम में इस वर्ष भी 5 सितंबर को प्रातः 8:00 बजे से अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया है और 6 सितंबर को रात्रि सुंदर व मधुर भजनों के बीच श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाना है। जिसकी जानकारी संस्था के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष संजय पांडेय, महासचिव हरिश्चंद्र त्रिपाठी, कार्याध्यक्ष सुनील शुक्ला सहित संस्था के कार्यकर्ताओं ने दी है ।
रिपोर्टर