
दही हंडी फोड़ने के लिए दो गोविंदा टीमों में टकराव
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 08, 2023
- 504 views
पुलिस हवलदार असलम शेख हंडी फोड़कर बने हिंदू - मुस्लिम एकता के प्रतीक
भिवंडी।। महाराष्ट्र राज्य में दही हांडी उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सड़कों पर गोविंदा पथक ढोल नगाड़े व डीजे पर झूमते हुए दिखाई पड़े। बड़े बड़े प्रतिष्ठानों द्वारा चौराहो पर दही हंडी का आयोजन किया गया था। जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन व हिस्सा लेने वाले गोविंदा टीमों को लाखों रूपये का पुरस्कार वितरित किये गये। भिवंडी के जकात नाका, पालिका मुख्यालय के पास स्थित स्वं आनंद दिघे चौक पर भिवंडी शहर शिवसेना व शंभूराजे प्रतिष्ठान द्वारा धर्मवीर मानाची दही हंडी का आयोजन किया था। इस दही हंडी में चाविंद्रा गांव के डायमंड जिमको और नागांव के ज्ञानदीप मित्र मंडल के गोविंदा पथको ने 8-8 थर लगाकर सलामी दी थी। दोनों गोविंदा पथक इस आयोजन के मुख्य विजेता बने थे। किन्तु आयोजकों ने लकी ड्रा के माध्यम से दही हंडी फोड़ने का निर्णय लिया। जिसके कारण दोनों गोविंदा पथक मानची दही हंडी फोड़ने के लिए एक दूसरे से भीड़ गये। इस प्रतिष्ठान के आयोजक सुभाष माने ने पुरस्कार की राशि 1,11,111 रुपये दोनों टीमों में बराबर-बराबर बांट दी और दोनों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया लेकिन हंडी फोड़ने का सम्मान पुलिस को दिया जो पूरे शहर में दहीहांडी के दिन सुबह से पहरा दे रही थी। पुलिस ने बड़े उत्सव में दही हंडी तोड़ने के लिए थर भी लगाऐ लेकिन दही हडी तोड़ने का सम्मान भिवंडी शहर पुलिस थाना में पुलिस हवलदार के पद पर तैनात असलम शेख को दिया गया। असलम शेख ने हंडी फोड़कर हिन्दू - मुस्लिम समुदाय के बीच राष्ट्रीय एकता का प्रतीक प्रस्तुत किया। देर रात इसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसकी चर्चा पूरे शहर में व्याप्त है। इस उत्सव के आयोजक तथा कुछ शुभचिंतकों की तरफ से पुलिस टीम को चालीस हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिये गये । यह पुरूस्कार राशि शहर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चेतन काकड़े ने सम्मान के साथ स्वीकार किया। इस समान के बाद डीजे की धुन पर अपनी थकान मिटाने के लिए भिवंडी पुलिस के जवानों ने जमकर नृत्य किया गया।
रिपोर्टर