
पालिका कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 30, 2023
- 376 views
स्वास्थ्य शिविर में आयुष्मान भव के तहत आभा कार्ड का वितरण
भिवंडी।। भिवंडी पालिका के प्रशासक एबं आयुक्त अजय वैद्य के मार्गदर्शन में पालिका कर्मचारियों के लिए जहां स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। वही पर आयुष्मान भव के तहत आभा कार्ड वितरण किये गये। इस उपक्रम की शुरुआत 15 सितंबर को पालिका आयुक्त के हाथों नदी नाका स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर किया गया था। इसी उपक्रम के तहत स्वं. गाजेंगी सभागृह हाल में पालिका के स्वच्छता व आरोग्य विभागीय कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रक्त परीक्षण, रक्तचाप, मधुमेह, तपेदिक निदान, ई सीजी से लेकर टू.डी. इको जैसी विभिन्न जांचें की गईं। स्वच्छता व आरोग्य कर्मियों को टिटनेस के इंजेक्शन भी दिये गये। यह शिविर चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग प्रमुख डाॅ.बुशरा सैय्यद, डॉ.प्रिया फड़के के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। काल्हेर के एस.एस अस्पताल के माध्यम से यह शिविर आयोजित हुआ था। इस अवसर पर मनपा उपायुक्त दीपक झिंजाड ने उपस्थित सभी लोगों को अंगदान की शपथ भी दिलायी। शिविर में मुख्य रूप से सहायक आयुक्त बालाराम जाधव, फैसल तातली, सोमनाथ सोष्टे, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, स्वास्थ्य व आरोग्य अधिकारी जयवंत सोनवणे, शौचालय प्रबंधन अधिकारी गिरीश घोस्टेकर आदि अधिकारी व बड़ी संख्या में पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे। इस शिविर में कुल 445 कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा 88 कर्मचारियों को आभा कार्ड वितरित किये गये।
रिपोर्टर