
अवैध बैनरों ने लगाई सुंदरता पर बट्टा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 30, 2023
- 350 views
होर्डिग पर नही पालिका को होल्ड, पालिका को लाखों रूपये का आर्थिक नुकसान
भिवंडी।। शहर में गणेशोत्सव व ईद मिलादुन्नबी उत्सव पर बिजली के खंबे, उडान पुल के पीलर तथा चौराहे व नुक्कड़ अवैध बैनरों पोस्टरों से पट गया। अनाधिकृत विज्ञापनो वाले बैनर्स जहां पालिका प्रशासन को आर्थिक नुकसान पहुंचा वही पर पालिका के अधिकारियों की लापरवाही से शहर की सुरत बिगाड़ने का काम भी किया। इस लापरवाही का फायदा व्यापारी वर्ग के साथ ही राजनैतिक पार्टियों से जुड़े लोगों ने उठाया। हद तो इस बात की है पालिका प्रशासन की तरफ से बनाऐ गये शौचालयों को भी नहीं छोड़ा गया। उन पर भी बैनर व होर्डिग टांग दिये गये। बावजूद इसके प्राधिकरण व प्रशासनिक अमला अवैध यूरनिपोल व होर्डिग बैनर को लेकर उदासीन है। बैनर व पोस्टर लगाने में सुरक्षा मानकों का भी ध्यान नहीं रखा गया। पालिका प्रशासन लगातार होर्डिग बैनर के मामले को लेकर आरोपों में घिरा रहता है। इन दिनों शहर राजनैतिक पार्टियों के होर्डिग पोस्टर से पटा हुआ है। गणेशोत्सव व ईद मिलादुन्नबी उत्सव के दरमियान शहर की सुरत बिगाड़ने वालों ने हरे भरे पेड़, बिजली के खंबे,उड़ान पुल के पीलर आदि जगहों पर अपने अपने बैनर चस्पाकर रख दिया है।
शहर में अवैध रूप लगाऐ गये अनाधिकृत बैनर व पोस्टर शहर की सुन्दरता बिगाड़ने के साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाया।दर असल बैनर लगाने के लिए पेड़ों में लोहे की कीले ठोक दी जाती है। जिसके कारण हरे भरे पेड़ सूख जाते है। इस संबंध में अनेक जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से कई बार शिकायत की है। इसके बावजूद प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है। हालांकि पालिका प्रशासन ने विज्ञापनों की दर तय की है। किन्तु व्यापारी व राजनैतिक पार्टियों के लोग अपनी प्रसिद्धि पाने के लिए अवैध रूप से बैनर्स व पोस्टर लगा देते है। प्रशासन ने आला अधिकारी से लेकर चपरासी तक इन राजनैतिक पार्टियों के लोगों से डरते है। जिसके कारण इनके होर्डिग व बैनरों पर कई दिनों तक कार्रवाई नहीं की जाती है। बिजली के खंबे,उड़ान पुल के पीलर,इमारतों की दीवारों पर लटके बैनर व होर्डिग कानून की धजिया उड़ते हुए दिखाई पड़ रहे है। वहीं पर पालिका के अधिकारी राजनैतिक व्यक्तियों की डर से अवैध होर्डिग व पोस्टरों पर कार्रवाई करने के बजाय अपना पल्ला झाड़ लेते है।
---------------------------------------------------
होर्डिग, बैनर व पोस्टर लगाने की अनुमति प्रभाग स्तर पर दिया जाता है और कार्रवाई करने का अधिकार भी प्रभाग अधिकारी के पास है। कितने होर्डिग व बैनर पोस्टर लगाने की अनुमति दी गई थी। इसके बारे में जानकारी नहीं है।
............. प्रकाश राठौड, भिवंडी मनपा परवाना विभाग प्रमुख
-------------------------------------------------
गणेश विसर्जन के दूसरे दिन ईद मिलादुन्नबी का जुसुल था। भिवंडी पुलिस ने शहर में शांति व्यवस्था व सुरक्षा कायम रहे। इसलिए कल्याण रोड़ से कल्याण नाका, धामणकर नाका से नदीनाका, जकातनाका, शांतिनगर, गायत्री नगर में लगे हजारों अवैध होर्डिग, बैनर -पोस्टर को पालिका अधिकारियों की उपस्थिति में निकाला गया।
.......... प्रत्यक्षदर्शी नागरिक
रिपोर्टर