
स्कूल जाने के क्रम में अध्यापिका की मोटरसाइकिल से गिर कर हुई मौत
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 05, 2023
- 111 views
जिला संवाददाता कुमार चंद्रभूषण तिवारी
कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत झलखोरिया गांव काली मंदिर के समीप अजगरा स्कूल के अध्यापिका की, स्कूल आने के क्रम में मोटरसाइकिल से गिरने की वजह से हुई मौत। मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना क्षेत्र के कस्थरी ग्रामवासी धायत्री देवी पति पंकज कुमार जो कि कुदरा थाना क्षेत्र के अजगरा विद्यालय में अध्यापिका के रूप में कार्यरत है। हर दिन की भांति उनके पति अपने गांव से मोटरसाइकिल पर बैठाकर स्कूल पहुंचाने के लिए जा रहे थे। की झलखोरिया गांव काली माता मंदिर के समीप के आते ही मोटरसाइकिल सड़क की गति अवरोधक पार करने के क्रम में मोटरसाइकिल से गिर पड़ी जिससे कि गंभीर रूप से घायल हो गई। उनके पति द्वारा आसपास उपस्थित लोगों की सहायता के माध्यम से मोहनियां एक अस्पताल ए में ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों द्वारा तत्काल इलाज करते हुए उचित इलाज हेतु वाराणसी के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। परिजनों द्वारा इलाज हेतु वाराणसी जाने के क्रम में अध्यापिका की मौत हो गया। कुदरा थाना प्रशासन द्वारा शव का पंचनामा कर, अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेजा गया। जहां से अन्त्य परीक्षण के उपरांत शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।
रिपोर्टर