समानता के अधिकारों की मांगों को लेकर चौथे दिन भी अनशन रहा जारी

जिला संवाददाता कुमार चंद्र भूषण तिवारी

दिल्ली, अलीपुर ।। सामानता की मांगों को लेकर राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी  के राष्ट्रीय सचिव द्वारा चौथे दिन भी अनशन रहा जारी। आपको बताते चलें, एससी-एसटी एक्ट और आरक्षण की मौजूदा जनविरोधी व्यवस्था (SC, ST, OBC, EWS आदि) को खत्म करने तथा देश में हर गरीब व्यक्ति/परिवार को केवल और केवल जरूरी आर्थिक मदद के रूप में, आरक्षण सुविधा का लाभ सुनिश्चित करने की मांग को लेकर, राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी के महासचिव रविन्द्र जठेड़ी ने 02 अक्टूबर को सुबह 11:15 बजे से दिल्ली में जंतर-मंतर पर पुनः आमरण-अनशन शुरू किए जाने के बाद, स्थानीय प्रशासन द्वारा देर सायं लगभग 5 बजे अनशनरत सहित दर्जन भर सत्याग्रहीयों को बस में भरकर 30 किमी दूर जीटी रोड करनाल पर बुढपुर गांव में छोड़ दिया। जहां पर वीरवार को चौथे दिन भी श्री राधाकृष्ण हनुमान मंदिर के सामने आमरण- अनशन जारी रहा।जानकारी देते हुए अनशनरत रविन्द्र जठेड़ी ने प्रेस विज्ञप्ति में  बताया कि 2019 में आरक्षण विस्तार रोकने को लेकर भी राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी के महासचिव के तौर पर उन्होंने 17 नवंबर,2019 से 05 फरवरी 2020 तक दिल्ली के रामलीला मैदान में 81 दिन तक आमरण अनशन किया था। उस समय केंद्र सरकार के अधिकारियों ने मांगों पर कार्यवाही के संदर्भ में लिखित आश्वासन देकर अनशन को समाप्त करवाया था।लेकिन मांगों पर आज तक अमल कार्यवाही नहीं हुई, जिस कारण से दोबारा से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में आमरण अनशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस आंदोलन को देशभर से अनेक संगठन समर्थन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब तक मांगों पर अमल कार्यवाही नहीं होती आमरण-अनशन जारी रहेगा इस मौके पर मध्य प्रदेश से पंकज जैन, उत्तर प्रदेश से रामबरन सिंह, कृष्णानंद मिश्रा, सुखमेंद्र सिंह खरब, ओमप्रकाश पाण्डेय,रवि अवस्थी,गोपीरमन शर्मा,राम अवतार शर्मा, सुखमेंद्र सिंह खरब, राकेश धारीवाल,पं. त्रिलोक तिवारी,चौ रायसिंह झांझरिया , बलवंत सिंह खालसा, योगेश पाराशर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट