सितंबर माह के बिजली बिल में फिर लागू होगा FAC शुल्क

भिवंडी।। महावितरण (MSEDCL) ने 30-सितंबर-23 को परिपत्र संख्या 310 जारी किया है जिसमें सितंबर-23 के बिलिंग महीने के लिए महाराष्ट्र भर के महावितरण के उपभोक्ताओं के लिए ईंधन समायोजन शुल्क (FAC) लगाने का निर्देश है। तदनुसार वर्तमान प्रति यूनिट दर के अलावा, उपभोक्ताओं को उनके बिल में FAC शुल्क अतिरिक्त रूप से लागू होगा। आवासीय श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए अतिरिक्त चार्ज स्लैबवाइज 15 पैसे प्रति यूनिट से लेकर 35 पैसे प्रति यूनिट तक है। इसी प्रकार 27 एचपी तक के पावर-लूम उपभोक्ताओं के लिए यह वृद्धि 0.073 पैसे प्रति यूनिट है और 27 एचपी से अधिक के पावर-लूम उपभोक्ताओं के लिए यह वृद्धि 0.098 पैसे प्रति यूनिट है। महावितरण परिपत्र के अनुसार FAC शुल्क सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर लागू है। टोरेंट पावर ने सूचित किया है कि सभी उपभोक्ताओं को इस अतिरिक्त शुल्क के बारे में उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। साथ ही उपभोक्ता के बिल पर इसके बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा उपभोक्ता ग्राहक सेवा केंद्र/टोल-फ्री हेल्प-लाइन से FAC का विवरण प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार की जानकारी कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी चेतन वदयानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट