स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड ने कुत्ते के साथ किया रेप

      केस दर्ज होते ही हुआ फरार

भिवंडी।। भिवंडी शहर के मानकोनी में एक सोसाइटी से आश्चर्यचकित करने वाली घटना प्रकाश में आयी है। सुरक्षा गार्ड की हैवानियत ने पूरे समाज को झकझोर कर के रख दिया है। सुरक्षा गार्ड ने एक कुत्ते को अपनी हवस का शिकार बनाया है। इस मामले में शिकायत मिलने पर नारपोली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी गार्ड को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू की है लेकिन अभी वह फरार है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मानकोनी स्थित लोढ़ा अप्पर ठाणे के यूरो स्कूल के सिक्योरिटी केबिन में सुरक्षा हेतु तैनात सुरक्षा कर्मी रामजस जयकरन सिंह (30) ने पांच अक्टूबर रात साढ़े ग्गारह बजे के दौरान एक कुत्ते को अपने हवस का शिकार बनाया। इस प्रकार की शिकायत सोसाइटी में रहने वाले नमन सुनिल इंदाप ने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज कराया है। पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड रामजस सिंह के खिलाफ भादवि की धारा 377, सहित प्राणी छल अधिनियम 1960 के कलम 11(1)(क) के तहत मामला दर्ज किया है। किन्तु अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक सायली शिंदे कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट