अनाधिकृत गौण खनिज के परिवहन पर राजस्व विभाग की कार्रवाई

भिवंडी।। राजस्व विभाग को भिवंडी में अनधिकृत लघु खनिज का खनन कर परिवहन के बारे में कई शिकायतें मिल रही थी। इन शिकायतों के बाद भिवंडी तालुका के उप-विभागीय अधिकारी अमित सनप और तहसीलदार अधिक पाटिल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी किये थे। तदुपरांत राजस्व विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार व शनिवार को अनधिकृत लघु खनिज परिवहन करने वाले करीब 14 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जब्त कर लिया है। यही नहीं एक वाहन से 2 लाख 51 हजार 300 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया है। राजस्व विभाग ने दो दिनों में 243 वाहनों का जांच पड़ताल की है। तहसीलदार अधिक पाटिल ने बताया कि अवैध गौण खनिज परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ लगातार तीन दिनों तक दिन-रात कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से पूरे भिवंडी परिसर में हड़कप मचा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट