
वेयरहाउस कंपनियों को मिलेंगे प्रशिक्षित कर्मचारी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 08, 2023
- 333 views
वाशी इलेक्ट्रॉनिक्स का वेयरहाउस प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा
भिवंडी।। भिवंडी के ग्रामीण इलाकों में गोदाम बेल्ट का काफी हद तक विस्तार हो चुका है। लेकिन कंपनी मालिकों को इस गोदाम बेल्ट में काम करने के लिए आवश्यक पेशेवर कुशल श्रमिक नहीं मिल रहे है। जिसके कारण युवाओं के बीच बेरोजगारी का संकट पैदा हो चुका था। इस संकट के निदान हेतु पिछले तीन महीने पहले वाशी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के माध्यम से युवाओं के लिए वेयरहाउस प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस शिविर में सैकड़ों युवक - युवतियों ने सहभागी हुए और प्रशिक्षण पूरा किया। शनिवार को गुंदवली गांव स्थित गणेश कंपाउंड के वाशी सभागार में इन प्रशिक्षुओं को सर्टिफिकेट, कंपनी उपयोगी सामग्री वितरित किया गया। प्रशिक्षण समापन के अवसर पर शिवसेना के भिवंडी लोकसभा संपर्क प्रमुख सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा, वाशी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के मालिक मदनभाई, डीबीएम प्रमुख परमजीत सिंह, गुंदावली के पूर्व सरपंच विलास पाटिल, कंपनी अधिकारियों एवं प्रशिक्षुओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। वही पर कंपनी के कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का भी उद्घाटन सुरेश म्हात्रे ने शुभ हस्ते किया गया।
भिवंडी में गोदाम बेल्ट का काफी विस्तार होने के बावजूद यहां के युवाओं में प्रशिक्षण की कमी के कारण कम वेतन पर काम कर रहे है। वाशी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के मालिक और आयोजक मदन भाई ने यह राय व्यक्त किया कि यदि यहां के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाए तो यहां के युवा भी उच्च वेतन पर काम कर सकेगें और इस वेयरहाउस प्रशिक्षण के माध्यम से ये युवा निश्चित रूप से बड़ी कंपनियों के प्रबंधक बन जाएंगे। जिससे भविष्य में यह शहर के विकास में योगदान मिलेगा। मदन भाई ने बताया कि कंपनी वाशी इलेक्ट्रॉनिक्स फाउंडेशन के माध्यम से पिछले 25 वर्षों से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
गुरुवर्य धर्मवीर आनंद दिघे के आशीर्वाद से हम राजनीति में रहकर भी समाज सेवा कर रहे है। समाज सेवा की यह विरासत हमने दिघे साहब से ली है जो आज तक जारी है। हम यहां के गोदामों के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर है। शिवसेना के भिवंडी लोकसभा संपर्क प्रमुख सुरेश म्हात्रे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अब तक हमने हजारों युवाओं को रोजगार दिया है और इस शिविर से गोदाम कंपनियों को प्रशिक्षित युवा मिलेंगे। इसलिए यह युवाओं के साथ-साथ कंपनियों के लिए भी महत्वपूर्ण होगा।
रिपोर्टर