
छुटे हुए लाभुकों को भी खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवाएं, चलेगा मॉप अप राउंड : डॉ. अनुज
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Oct 09, 2023
- 101 views
- राज्य स्तरीय टीम ने जिले के विभिन्न गांवों में लिया एमडीए का जायजा
- बापू के साफ-सफाई को लेकर विचार और फाइलेरिया उन्मूलन में इसके महत्व से कराया अवगत
बक्सर ।। जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर आगामी छह अक्टूबर तक सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान चलाया जाना है। इस क्रम में अभियान के संचालन का जायजा लेने के लिए राज्य स्तरीय टीम ने जिले के डुमरांव, धरहरा और बक्सर के शहरी का भ्रमण किया। राज्य स्तरीय टीम में राज्य सलाहकार फाइलेरिया डॉ. अनुज सिंह रावत, राज्य कार्यालय से राज्य प्रतिनिधि प्रभात कुमार व पीसीआई इंडिया के सहायक राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेश कुमार शामिल थे। टीम के सदस्यों ने एमडीए अभियान की गहनता से अनुश्रवण व जांच की। इस दौरान पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग, फ्रंट लाइन वर्कर्स व सहयोगी संस्थानों की सक्रिय सहभागिता की सराहना की। जिले में एमडीए को लेकर लोगों में जागरूकता व उत्साह देख प्रसन्नता जाहिर की। निरीक्षण के क्रम में राज्य फाइलेरिया डॉ. अनुज सिंह रावत ने बताया कि छह अक्टूबर के बाद अभियान में छूटे हुए लाभुकों को दवाओं का सेवन कराने के लिए सात दिवसीय मॉप अप राउंड चलाया जाएगा। साथ ही, जिले में दवा के प्रभाव को जानने के लिए पोस्ट एमडीए असेसमेंट भी कराया जाएगा। इसके अलावा जिले को प्रतिदिन माइक्रो प्लान के आधार पर जिन क्षेत्रों का भ्रमण करना था और यदि वह छूट गया है तो इसकी भी सूचना जिला को राज्य द्वारा प्रदान किया जा रहा है और सम्पूर्ण जिले को दवा खिलाने हेतु प्रयास किया जा रहा है।
गांधी जयंती पर साफ-सफाई रखने का दिया संदेश :
लाभुकों से वार्ता करने के दौरान राज्य कार्यालय से राज्य प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर पूरे देश में सफाई अभियान चलाया गया। साफ-सफाई का यह कार्यक्रम राष्ट्रपिता गांधी जी के 18 रचनात्मक कार्यों में से एक है। महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा था। इसलिए केंद्र और राज्य सरकार फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में भी लोगों को साफ-सफाई पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया की तरह ही कई गंभीर बीमारियां मच्छरों के काटने से ही फैलते हैं। ऐसे में घरों के आसपास साफ-सफाई रखना और जलजमाव न होने देना बेहद जरूरी हो जाता है। जिससे मच्छरों को पनपने का माकूल माहौल नहीं मिल पाता है। वहीं, डॉ रावत ने कहा कि स्वास्थ और स्वच्छता एक दूसरे के पूरक हैं। अतः हमें उत्तम स्वास्थ्य हेतु स्वच्छता को अपनाना पड़ेगा। इस क्रम में लोगों ने प्रण किया कि वे अपने आस पास में साफ सफाई का ध्यान देंगें।
छुटे हुए लाभुकों का नाम भी करें संधारित :
पीसीआई संस्था के सहायक राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेश कुमार ने निरीक्षण के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को अभियान के दौरान किसी भी हाल में लाभुकों को दवाओं का सेवन अपने समक्ष कराने को कहा। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ही यही है कि ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर टीम अपने समक्ष ही लोगों को फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कराएं। किसी भी सूरत में उन्हें दवा बाद में खाने के लिए न दें। ऐसे में लाभुकों का दवाओं का सेवन करना सुनिश्चित नहीं किया जा सकेगा। जो आगे जाकर चिंताजनक स्थिति उत्पन्न कर सकता है। साथ ही, डोर-टू-डोर भ्रमण के दौरान अपनी डायरी में हरा परिवार के दवाओं का सेवन कर चुके और छूटे हुए लोगों का नाम लिखें। जिससे उन्हें मॉप अप राउंड में सहायता मिलेगी और चिह्नित लाभुक को दवाओं का सेवन कराया जा सकेगा।
रिपोर्टर