सरकारी स्कूल बंद करने के फ़ैसले के विरोध में छात्रों का पालिका मुख्यालय का घेराव

भिवंडी।। शहर के आसबीबी इलाके में स्थित पालिका स्कूल नंबर 65 को पालिका प्रशासन ने बंद करने का निर्णय लिया है। इस स्कूल भवन में कई सुविधाओं का अभाव था। जिसके फलस्वरूप इस स्कूल को बंद करने का निर्णय लिया है। इस फैसले के विरोध में अभिभावकों व विद्यार्थियों और स्थानीय निवासियों ने पालिका मुख्यालय का घेराव किया। सैकड़ों की संख्या में एकाएक पहुंचे विद्यार्थी  व अभिभावकों को देखकर मुख्यालय गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने मुख्य दरवाजे को बंद कर दिया। जिसके कारण कई घंटों तक विद्यार्थी गेट के बाहर ही खड़े रहे। पालिका आयुक्त ने विद्यार्थियों के अभिभावकों से मुलाकात कर उसी स्थान पर पुनः स्कूल शुरू होने के आश्वासन के बाद यह प्रदर्शन समाप्त हुआ।

 आसबीबी इलाके में पालिका स्कूल नंबर 65 है। इस स्कूल में कक्षा 1 से 4 तक कुल 60 छात्र पढ़ते है। राज्य मानवाधिकार आयोग ने छात्रों के लिए पीने के लिए पानी व शौचालय का अभाव होने की शिकायतों के बाद स्कूल को बंद करने का आदेश दिया था। इसके बाद तत्कालीन कमिश्नर ने एक अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की और स्कूल को उसी जगह पर चालू रखा था। किन्तु प्रशासन ने एक बार फिर इस स्कूल को बंद करने का निर्णय लिया है और स्कूल में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को एक किलोमीटर दूर रावजीनगर स्कूल क्रमांक 73 में व्यवस्था किया है। 

चूंकि बच्चों के सड़क पार करने से दुर्घटनाएं होने की आशंका रहती है, इसलिए स्कूल के छात्रों और अभिभावकों ने इस फैसले का विरोध जताया और वे सीधे पालिका मुख्यालय पहुंचे और वहां विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद  पालिका प्रशासन ने उसी जगह पर स्कूल को जारी रखने का फैसला किया है। जिसके बाद छात्रों और अभिभावकों ने अपना विरोध स्थगित कर दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट