आरक्षित जमीन के अतिक्रमण पर पालिका ने चलाया जेसीबी

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक पांच अंर्तगत पाजरा पोल परिसर में प्रशासन ने 1986 में स्कूल व प्ले ग्राउंड के लिए जमीन का आरक्षण किया था। किन्तु कुछ लोगों के उक्त जमीन पर अतिक्रमण कर पे एंड पार्किंग हेतु पतरे का कंपाउंड बना लिया था। इस परिसर के रहने वाले नागरिक और भिवंडी म्हाडा कालोनी नागरिक परिषद समिति के पदाधिकारियों ने इस आरक्षित जमीन पर हुए अतिक्रमण की शिकायत पालिका के आयुक्त व सहायक आयुक्त कार्यालय में किया था। प्रभाग समिति पांच के सहायक आयुक्त राजू वर्लीकर ने शिकायत के बाद उक्त अतिक्रमण का निरीक्षण किया और जमीन मालिक को वाॅल कंपाउंड बनाने संबंधी पालिका द्वारा परमीशन की कापी मांगी। किन्तु जमीन मालिकों ने पालिका के नियमों का उल्लंघन कर उक्त अवैध वाॅल कंपाउंड का बांधकाम जारी रखा। सहायक आयुक्त राजू वर्लीकर ने उक्त वाॅल कंपाउंड के बांधकाम को अवैध घोषित करते हुए  आयुक्त अजय वैद्य, अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, तथा उपायुक्त अतिक्रमण दीपक झिजांड के मार्गदर्शन में आज सोमवार को निज़ामपुरा पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी के माध्यम से तोड़क कार्रवाई शुरू की है। इस कार्रवाई से पूरे परिसर में हड़कप मचा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट